The Lallantop
Advertisement

यूपी ATS ने वाराणसी से पाकिस्तानी जासूस को पकड़ने का दावा किया, नाम और काम सब बताया

ATS ने प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया है. इसके मुताबिक, “यूपी ATS को सूचना मिली थी कि वाराणसी के जैतपुरा थाना इलाके के दोशीपुरा का रहने वाला तुफैल भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा है.”

Advertisement
pakistani spy arrested from varanasi
पाकिस्तानी जासूस को एटीएस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है (तस्वीरः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
22 मई 2025 (Published: 09:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने वाराणसी में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ISI एजेंट को गिरफ्तार करने का दावा किया है. ATS के अनुसार, आरोपी तुफैल कथित तौर पर भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कई अहम गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर भेज रहा था. राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी और लाल किले जैसी संवेदनशील जगहों की तस्वीरें भी उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को भेजी थीं. इतना ही नहीं, पुलिस का ये भी दावा है कि तुफैल पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी के भी संपर्क में था. कथित तौर पर दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. 

ATS ने दी पूरी जानकारी

ATS ने प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताया है. इसके मुताबिक, “यूपी ATS को सूचना मिली थी कि वाराणसी के जैतपुरा थाना इलाके के दोशीपुरा का रहने वाला तुफैल भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने की नीयत से काम कर रहा है.”   

ATS ने आगे बताया,

"वाराणसी की फील्ड यूनिट ने इस सूचना की पड़ताल की तो पता चला कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में है. वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वॉट्सएप ग्रुप में शेयर करता है. साथ ही 'गजवा ए हिन्द', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने संबंधी संदेश भी ग्रुप में भेजा करता है."

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा ATS ने बताया कि तुफैल ने भारत की कई संवेदनशील जगहों जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि की तस्वीरें और उनसे जुड़ी जानकारियां भी पाकिस्तानी नम्बरों पर भेजी थीं. आरोप है कि वह 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नम्बरों के संपर्क में था. 

ATS के मुताबिक, तुफैल फेसबुक पर पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली नफीसा से भी जुड़ा था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है.

उसने बताया कि गुरुवार 22 मई को तुफैल के खिलाफ लखनऊ के ATS थाने में केस दर्ज किया गया है. उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है. उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement