The Lallantop

रिटा. प्रिंसिपल ने दिल्ली ब्लास्ट को चुनाव से जोड़ा, पुलिस ले गई, CM 'विशेष समुदाय' पर क्या बोले?

Assam Retired Principal Detained: हिरासत में लिया गया व्यक्ति कछार के बासकांडी में सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल रह चुका है. उसने मंगलवार, 11 नवंबर को कथित तौर पर एक फेसबुक पोस्ट में दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र कर लिखा- ‘चुनाव आ रहा है.’

Advertisement
post-main-image
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान नजरुल इस्लाम बरभुइयां के रूप में हुई है. (फोटो- सोशल मीडिया)

दिल्ली ब्लास्ट को चुनावों से जोड़ना असम के एक रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल को भारी पड़ गया. असम पुलिस ने कछार जिले से इस रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उसने सोशल मीडिया पर दिल्ली कार ब्लास्ट और चुनावों के बीच संबंध होने की बात कही थी. पुलिस ने आरोप लगाया है कि रिटायर्ड प्रिंसिपल ने घटना को 'राजनीतिक रंग देने की कोशिश' की थी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान सिलचर शहर के रोंगपुर क्षेत्र के रहने वाले नजरुल इस्लाम बरभुइयां के रूप में हुई है. आजतक से जुड़े दिलीप कुमार सिंह की खबर के मुताबिक, नजरुल कछार के बासकांडी में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके हैं. उन्होंने कथित तौर पर मंगलवार, 11 नवंबर को फेसबुक पोस्ट में दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र कर लिखा- ‘चुनाव आ रहा है.’

कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पार्थ प्रोतिम दास ने कहा कि पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया. फिर आरोपी नजरुल इस्लाम बरभुइयां को दोपहर में पूछताछ के लिए बुलाया. उन्हें पहले सिलचर सदर पुलिस स्टेशन और बाद में पूछताछ के लिए SSP ऑफिस ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, ये कॉमेंट राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक घटना का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए की गई प्रतीत होती है. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, SSP दास ने आगे कहा,

व्यक्ति ने दिल्ली विस्फोट की खबर पर चुनावों का हवाला देते हुए कॉमेंट किया. और राष्ट्रीय सुरक्षा के एक संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की. ये टिप्पणी किसी खास मकसद से की गई थी या नहीं, इसकी जांच चल रही है.

अधिकारियों ने आशंका जताई कि इससे विभिन्न समुदायों में फूट पड़ सकती. इससे सांप्रदायिक घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है.

Advertisement

ऐसी घटनाओं पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने X पर इसे लेकर लिखा,

दिल्ली बम विस्फोट की खबर जब सोशल मीडिया पर आई, तो एक विशेष समुदाय के कुछ लोग इस पर मजाक बनाने लगे और ‘हा, हा’ इमोजी डालने लगे. ये लोग आतंकी समर्थक हैं. और हमारी पुलिस इन्हें हर हाल में पकड़ने में जुटी है.

सोमवार, 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. इसके बाद देशभर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया जा रहा है.

वीडियो: अमेरिका में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ ट्रम्प का आपत्तिजनक वीडियो, ऐसा क्या है वीडियो में?

Advertisement