The Lallantop

महिला IAS की पोस्ट पर 'इमोजी' बनाया, जमानत के लिए जाना पड़ा घर से 200 किमी दूर

Assam के कोकराझार की डिप्टी कमिश्नर Varnali Deka ने फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट पर नरेश बरुआ नाम के एक यूजर ने कॉमेंट किया- ‘आज कोई मेकअप नहीं है, मैडम?’ फिर मामला कोर्ट तक पहुंचा.

Advertisement
post-main-image
वर्णाली डेका कोकराझार जिले की की डिप्टी कमीश्नर हैं (फोटो: FB/Varnali Deka)

असम के एक शख्स को सोशल मीडिया पोस्ट पर इमोजी चिपकाना बहुत महंगा पड़ गया. परेशानी का अंदाजा ऐसे लगाइए कि महज एक इमोजी के कारण उसे अपने घर से 273 किलोमीटर दूर एक कोर्ट में हाजिरी देनी पड़ी. नौबत जमानत लेने पर आ गई, क्योंकि उस पर साइबर-स्टॉकिंग और यौन रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप लग गए. अब आपको पूरा वाकया बताते हैं. 

Advertisement

दरअसल, आरोपी शख्स ने एक महिला IAS की पोस्ट पर जाकर ‘हाहा’ वाली इमोजी चिपका दी. उसका ये रिएक्शन आईएएस अधिकारी के पोस्ट पर नहीं था, बल्कि किसी दूसरे शख्स के एक कॉमेंट पर था. उस कॉमेंट में लिखा था- ‘आज कोई मेकअप नहीं है, मैडम?’ फिर क्या था. ‘कॉमेंट’ करने वाले से लेकर, उस पर ‘हंसी’ वाली इमोजी देने वाले तक पर, साइबर-स्टॉकिंग और यौन रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा. 

'हाहा रिएक्ट' पड़ गया भारी

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के कोकराझार की डिप्टी कमिश्नर वर्णाली डेका (Varnali Deka) ने फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट पर ढेकियाजुली के रहने वाले नरेश बरुआ नाम के एक यूजर ने कॉमेंट किया,

Advertisement

आज कोई मेकअप नहीं है, मैडम?

इस कॉमेंट पर ढेकियाजुली के रहने वाले एक दूसरे यूजर अमित चक्रवर्ती ने ‘हंसी वाली इमोजी’ से रिएक्शन दिया. इसके बाद वर्णाली डेका ने बरुआ के कॉमेंट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज की. उन्होंने कॉमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,

यह आपकी समस्या क्यों है?

Advertisement

इस पूरे प्रकरण पर IAS डेका ने कोकराझार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अमित चक्रवर्ती, नरेश बरुआ और एक तीसरे व्यक्ति-अब्दुल सुबुर चौधरी पर साइबर-स्टॉकिंग का आरोप लगाया. मामला कोर्ट पहुंचा. अदालत में वर्णाली डेका ने बाकायदा सारे स्क्रीनशॉट जमा किए.

ये भी पढ़ें: पूर्व IAS प्रदीप शर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल, मोदी सरकार के खिलाफ लगाए थे आरोप

'छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम…'

वहीं अमित चक्रवर्ती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 23 जनवरी को कोकराझार पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने उन्हें फोन किया था. आगे उन्होंने बताया,

जब मैंने पूछा, मैं बिना किसी कारण के क्यों आऊंगा? तो उन्होंने मुझसे कहा, तुम्हारे खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. उसके बाद मेरे एक वकील मित्र ने मुझे इस मामले के बारे में समझाया. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि एक IAS अधिकारी को इतनी छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम उठाने का समय कैसे मिल गया.

 आगे अमित ने बताया कि उन्होंने केवल नरेश बरुआ नाम के एक शख्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी.

वीडियो: यूपी पुलिस कहीं एनकाउंटर ना कर दे, ऐसे में थाने में इंट्री से पहले किया फेसबुक लाइव

Advertisement