The Lallantop

पलटू पाकिस्तान ने एशिया कप में UAE को रौंदा, सुपर-4 में भारत से 21 सितंबर को होगा मैच

Asia Cup Pakistan Vs UAE: इस जीत के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 21 सितंबर को शाम 8 बजे भारत के साथ होगा. ग्रुप मैच के बाद यह दूसरी बार होगा जब पाकिस्तान और भारत भिड़ेंगे. पिछली बार मैच हुआ था तो उसके बाद काफी ड्रामा भी हुआ था.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने UAE की टीम को 41 रन से दी मात. (फोटो- AP)

तमाम ड्रामे के बीच एशिया कप में पाकिस्तान और UAE के बीच बुधवार 17 सितंबर को हुआ. मैच भले ही एक घंटे की देरी से शुरू हुआ हो. लेकिन पाकिस्तान ने इस मैच में UAE को 41 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. अब उसका मुकाबला 21 सितंबर को एक बार फिर भारत से होगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मैच का हाल

UAE के साथ पाकिस्तान का यह मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के साथ वाले मैच के बाद हुए 'हैंडशेक विवाद' के चलते टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. लेकिन बाद में सलमान आगा की टीम ने विवाद को सुलझाकर मैच खेला.

UAE की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 20 ओवरों में 146 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो टीम को एक ठीक-ठाक टोटल तक ले गए. उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने टीम के लिए 29 रन जोड़े.

Advertisement

बैटिंग में भले ही UAE की टीम कमाल न कर सकी हो. लेकिन बॉलिंग में UAE के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा. UAE के गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने 18 रन देकर पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, सिमरजीत सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के लिए मुसीबत बने.

पाकिस्तानी टीम को 146 का स्कोर भले ही कम लग रहा हो. लेकिन UAE की बैटिंग यूनिट के सामने यह चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. UAE की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रन ही बना पाई. UAE की ओर से राहुल चोपड़ा कुछ देर पिच पर टिके. लेकिन लो स्कोरिंग मैच को अपने हक में कर पाने में सफल नहीं हो सके. चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 35 रन बनाए.

Advertisement

पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम की नैया पार लगाई. उन्होंने सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट झटके और UAE के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. अफरीदी ने अलीशन शराफू (12) को बोल्ड किया. वहीं दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम को 14 रनों पर आउट किया. अबरार ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं सैम आयूब ने 18 रन देते हुए मोहम्मद जोहेब को पवेलियन भेजा.

सुपर-4 में भारत से मैच

इस जीत के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट के सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 21 सितंबर को शाम 8 बजे भारत के साथ होगा. ग्रुप मैच के बाद यह दूसरी बार होगा जब पाकिस्तान और भारत भिड़ेंगे. पिछली बार मैच हुआ था तो उसके बाद काफी ड्रामा भी हुआ था. ऐसे में अब यह देखना अहम होगा की 21 सितंबर के मैच में भी ‘हैंडशेक विवाद’ जारी रहता है या नहीं.

वीडियो: Asia Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हैंडशेक न होने पर विदेशी मीडिया क्या कह रहा है?

Advertisement