The Lallantop

ASI संदीप लाठर केस के तार राजनीतिक गलियारों से जुड़े, AAP विधायक का क्या है एंगल, जान लीजिए

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि IPS पूरन, उनकी IAS पत्नी अमनीत और विधायक साले अमित रतन का एक ‘ग्रुप’ है. इनका यह ‘ग्रुप’ एक-दूसरे की नाम इस्तेमाल करके लोगों को डराता-धमकाता है. लाठर के साथ भी यही किए जाने का दावा है. अमित रतन पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
ASI संदीप लाठर (बाएं), विधायक अमित रतन (बीच में) और IPS पूरन (दाएं). (फाइल फोटो)

ASI संदीप लाठर के सुसाइड मामले में अहम अपडेट सामने आया है. इस मामले के तार अब राजनीतिक गलियारों से जुड़ने लगे हैं. ASI सुसाइड केस में कुल 4 लोगों पर FIR दर्ज हुई है. इनमें IPS पूरन कुमार की पत्नी और उनके साले अमित रतन का भी नाम है. पूरन के साले अमित बठिंडा देहात सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. दावा है कि रतन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तीनों का था एक ‘ग्रुप’

दैनिक भास्कर में छपी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPS पूरन, उनकी IAS पत्नी अमनीत और विधायक साले अमित रतन का एक ‘ग्रुप’ है. आरोप है कि इनका यह ‘ग्रुप’ एक-दूसरे की नाम इस्तेमाल करके लोगों को डराता-धमकाता है. दावा है कि तीनों का यह ग्रुप लाठर को भी डरा-धमका रहा था. कहा जा रहा है कि इस मामले में बनाई गई SIT इसे लेकर इन सभी से पूछताछ कर सकती है.

अमित रतन पर रिश्वत केस में हुए थे अरेस्ट

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमित रतन के खिलाफ बठिंडा में घुद्दा गांव की सरपंच सीमा रानी ने FIR दर्ज कराई थी. मामला फरवरी 2023 का है. रतन पर आरोप था कि उन्होंने गांव के विकास फंड से 4 लाख रुपये मांगे. इसके बाद इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी गई. इसी दौरान सर्किट हाउस में अमित रतन के PA को पैसे लेते ही विजिलेंस ने पकड़ लिया. आरोप है कि इसी बीच विधायक अमित वहां से भाग निकले. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी आरोप है कि पकड़े जाने पर विधायक ने अपने ही पीए को पहचानने से इनकार कर दिया.

Advertisement
विधायक के खिलाफ थे ये सबूत

सीमा रानी के पति प्रितपाल के हवाले से रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उन्होंने पैसे मांगने का ऑडियो सबूत के तौर पर विजिलेंस को भेजा था. जब CFSL लैब में ऑडियो का टेस्ट हुआ तो यह साफ हो गया कि पैसे मांगने का ऑडियो विधायक अमित रतन का ही है. इतना ही नहीं सर्किट हाउस से विधायक के भागते हुए की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. 

उन्होंने बताया कि यह मामला अब भी जिला अदालत में पेंडिंग है. विधायक के वकील ने हाईकोर्ट से इस मामले में स्टे लिया हुआ है. लेकिन वे मजबूती से केस लड़ रहे हैं. प्रितपाल ने दावा किया कि अमित रतन अपनी IAS बहन, IPS जीजा और IPS पत्नी का रौब दिखाकर लोगों को डराता धमकाता है.

वीडियो: हरियाणा के एएसआई संदीप कुमार की मौत, उनके परिवार ने पूरण कुमार की पत्नी पर क्यों लगाए आरोप?

Advertisement

Advertisement