हरियाणा का पुलिस महकमा इन दिनों कई बड़े सवालों के घेरे में है. ADGP वाई पूरण कुमार के बाद ASI संदीप लाठर की कथित 'सुसाइड' ने सबको चौंका दिया. अब लाठर के परिवार इस कथित आत्महत्या पर सवाल उठाए हैं. लाठर की पत्नी ने मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही है.
'वो ऐसा नहीं कर सकते...', ASI संदीप की पत्नी ने उठाए सवाल, सरकार से क्या मांग की?
रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया था.


आजतक से जुड़े अनमोल बाली की रिपोर्ट के मुताबिक ASI संदीप लाठर की पत्नी संतोष लाठर ने सरकार से मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा,
“मेरे पति बहुत बहादुर थे, वो ऐसा नहीं कर सकते. मेरी हरियाणा प्रशासन और सरकार से विनती है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. मेरी और कोई मांग नहीं है… वो यहीं से गए थे.”
ASI संदीप कुमार के चचेरे भाई ने बताया कि संदीप 14 अक्टूबर को गांव आए थे. उन्होंने बताया,
“हमें टीवी के माध्यम से घटना के बारे में पता चला था.”
रिश्वत के मामले को लेकर उन्होंने कहा
“इस मामले को लेकर परिवार में कोई बात नहीं हुई थी. संदीप के दादा फौज में थे, और पिता पुलिस में थे. उनके परिवार के ऊपर कोई भी दाग नहीं था. संदीप की कोई भी संपत्ति नहीं है.”
वाई पूरण कुमार के सुसाइड के बारे में संदीप के परिजन ने कहा,
“सरकार उनकी संपत्ति की जांच करा ले.. और संदीप की संपत्ति की जांच करा ले, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”
ASI संदीप के परिवार ने मांग की है कि मामले की जांच सिटिंग जज की कमेटी से कराई जाए.
बता दें कि रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया था. उन्होंने तीन पेज का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा. संदीप ने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
वीडियो: हरियाणा के एएसआई संदीप कुमार की मौत, उनके परिवार ने पूरण कुमार की पत्नी पर क्यों लगाए आरोप?