आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां चिंतूर इलाके के तुलसीपाकालू गांव के पास मारेडुमिली घाटी में एक बस गिर गई. बस में चित्तूर जिले के 35 यात्री और 2 ड्राइवर और क्लीनर थे. इनमें से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 7 घायलों को इलाज के लिए चिंतूर के एक अस्पताल में ले जाया गया है.
खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 9 लोगों की मौत, कई घायल
Andhra Pradesh Bus Accident: घटना शुक्रवार सुबह 5:30 बजे की है. यहां चिंतूर से मारेडुमिली जा रही एक प्राइवेट बस का अचानक से कंट्रोल खो गया. इसके बाद बस मारेडुमिली घाटी में एक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.


इधर बस को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 5:30 बजे की है. यहां चिंतूर से मारेडुमिली जा रही एक प्राइवेट बस का अचानक से कंट्रोल खो गया. इसके बाद बस मारेडुमिली घाटी में एक गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
हादसे के बाद मची चीख-पुकारचश्मदीदों ने इंडिया टुडे को बताया कि एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जो लोग जिंदा बच गए, वह मदद के लिए चिल्ला रहे थे. कई यात्री टूटी-फूटी गाड़ी के अंदर फंसे हुए थे. अलर्ट मिलने पर, पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू किया गया. बताया गया है कि एक्सीडेंट के समय बस यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, बस के यात्रियों ने एक दिन पहले भद्राचलम मंदिर का दौरा किया था. फिर वह अन्नावरम की ओर जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें- गोवा नाइटक्लब कांड के बाद दूसरा धमाका, लूथरा बंधुओं की कागजी कंपनियों का पूरा खेल बेनकाब
घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायल बेहद गंभीर स्थिति में हैं. प्रशासन ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और सड़क सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की भी समीक्षा की जाएगी. आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
वीडियो: जयपुर सड़क हादसा: ड्राइवर ने अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए कहा- 'घर का कलेश, नशा बना हादसे की वजह'





















