मदर डेयरी के बाद अब अमूल डेयरी ने अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें कल सुबह से लागू होंगी. दूध की कीमतों में इजाफा अमूल के अलग-अलग दूध के वेरिएंट्स पर लागू होगा. इससे पहले कल मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाने का एलान किया था.
अमूल दूध खरीदते हैं, कल सुबह जोर का झटका लगेगा!
अमूल द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक अमूल स्टैंडर्ड दूध के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 30 से बढ़ाकर 31 रुपये कर दी गई है.

अमूल द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक अमूल स्टैंडर्ड दूध के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 30 से बढ़ाकर 31 रुपये कर दी गई है. अमूल गोल्ड दूध 33 से 34 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो गया है. इसके अलावा 1 लीटर अमूल गोल्ड दूध अब 67 रुपये में मिलेगा. अमूल टी स्पेशल 31 से 33 रुपये का हो गया है. अमूल टोंड दूध 27 के बजाय अब 28 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर कर दिया गया है. अमूल टीआरटीएम दूध की कीमत 24 से बढ़कर 25 रुपये हो गई है.
दूध की लागत और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी को इस इजाफे की वजह बताया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बताया कि ये मूल्य वृद्धि 36 लाख दूध उत्पादकों के लिए दूध की लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. कंपनी ने कहा कि सभी सदस्य यूनियनों ने पिछले एक वर्ष में किसानों के मूल्य में इसी तरह वृद्धि की है.
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों से एकत्रित धन का 80% अमूल सहकारी संरचना के माध्यम से होता है, जो दूध उत्पादकों को वापस कर दिया जाता है. दूध की बिक्री कीमत में जितनी वृद्धि की गई है उसका बचा हिस्सा दूध उत्पादकों को वापस दिया जाएगा, और उन्हें दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा.
कल मदर डेयरी ने बढ़ाई थी कीमतेंअमूल से पहले 29 अप्रैल को मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी थी. मदर डेयरी ने सभी वर्गों में बढ़ोतरी की थी और कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई थीं.
मदर डेयरी ने जानकारी दी थी कि नई कीमतें 30 अप्रैल से लागू होंगी. कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. मदर डेयरी दूध की सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ साथ किसानों को उचित मूल्य देने पर भी पूरा जोर दे रही है. आज की बढ़ोतरी लागत में हुई बढ़ोतरी की एक हिस्सा है.
वीडियो: ऐसे बनता है नकली दूध, किसानों ने असली और नकली का अंतर समझाया