The Lallantop

'मौत से कुछ घंटे पहले मूसेवाला ने मुझसे कहा था...', अमृत मान ने बताई आखिरी बातचीत

अमृत मान ने बताया कि सिद्धू ने उसने कहा था कि जब भी वो भारत आएंगे तो वो खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने आएंगे. उनके घर पर रुकेंगे. उन्होंने बताया कि सिद्धू ने कहा था कि वो चंडीगढ़ ही रहेंगे, वहां वो ज्यादा सेफ रहेंगे.

Advertisement
post-main-image
लल्लनटॉप अड्डा में बतौर मेहमान पहुंचे थे अमृत मान. (फोटो- लल्लनटॉप और इंडिया टुडे)

अमृत मान. पंजाबी सिंगर और सॉन्ग राइटर. मान इस बार के लल्लनटॉप अड्डा में मेहमान के तौर पर आए. उन्होंने अपने गानों और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई किस्से साझा किए. इसी दौरान अमृत मान ने दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से हुई आखिरी बातचीत का जिक्र भी किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अमृत मान से जब सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बारे में सवाल किया गया तो वो बोले,

“किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कोई दिन आएगा. मैं उस वक्त इंग्लैंड में था. मुझे कॉल पर ये जानकारी मिली थी. मैं अपनी लाइफ में बहुत कम रोया हूं, लेकिन उस दिन मैं बहुत रोया था.”

Advertisement

अमृत ने बताया कि मूसेवाला की मौत से कुछ घंटे पहले उनकी फोन पर बात हुई थी. अमृत कहते हैं,

“सिद्धू की मौत से कुछ घंटे पहले मेरी उनसे बात हुई थी. हम दोनों की पांच-छह दिनों से लगातार बात हो रही थी. मुझे वो सब याद आने लगा था. सिद्धू ने मेरे साथ जो बात की थी, उसके मुझे फ्लैशबैक आने लगे. और मैं बहुत दूर था. मेरे दिल में हमेशा ये मलाल रहेगा कि अगर मैं पंजाब में होता तो हम कुछ न कुछ ऐसा मैनेज कर लेते, तो शायद ये दिन नहीं आता.”

अमृत मान ने बताया कि मूसेवाला ने उसने कहा था कि जब भी वो भारत आएंगे तो वो एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने आएंगे. उनके घर पर रुकेंगे. उन्होंने बताया कि सिद्धू ने कहा था कि वो चंडीगढ़ ही रहेंगे, वहां वो ज्यादा सेफ रहेंगे.

Advertisement

अमृत ने आगे कहा,

“मेरी सिद्धू से उसकी सिक्योरिटी को लेकर बात हुई थी. उसमें मैं कैसे मदद कर सकता था, ये बात हुई थी. 22 मई को सिद्धू ने मेरे से इस बात का जिक्र किया था. फिर 25 मई को किया. लेकिन 25 और 26 मई को जब हमारी बात हुई, तब उसने बताया कि चीजें ठीक नहीं हैं. उन्होंने ये बताया था कि कुछ खबरें हैं, जो पॉजिटिव नहीं हैं, उन्हें थ्रेट है.”

अमृत मान ने बताया कि सिद्धू ने उनसे यही कहा था कि भारत आने पर सबसे पहले वो अपनी सिक्योरिटी को ही सॉर्ट आउट करेंगे.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला की मौत और लॉरेंस बिश्नोई से दोस्ती पर क्या बोले मनकीरत औलख?

Advertisement