The Lallantop

एयर इंडिया प्लेन क्रैश की थीम पर गणपति पंडाल बना डाला, वीडियो देख लोग भड़क गए

इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया गया कि अहमदाबाद में Air India Plane Crash की थीम पर एक Ganpati Pandal बनाया गया. 12 जून को अहमदाबाद में हुए इस हादसे में 274 लोगो की मौत हुई थी.

Advertisement
post-main-image
एयर प्लेन क्रैश की याद में बना गणपति पंडाल. (instagram.com/aircrew.in)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एयर इंडिया प्लेन क्रैश की याद में गणपति पंडाल नजर आता है. इस वीडियो के सामने आने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें 274 लोगों की मौत हुई थी. इसी हादसे की थीम पर गणपति पंडाल तैयार किया गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंस्टाग्राम पर @aircrew.in हैंडल ने एक पोस्ट में ये वीडियो शेयर किया है. इसमें दावा किया गया है कि इस गणपति पंडाल को अहमदाबाद में ही बनाया गया है. पोस्ट में लिखा है,

"अहमदाबाद में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान एयर इंडिया क्रैश की थीम वाले पंडाल को लेकर लोगों में नाराजगी, भक्तों ने कहा, "बप्पा सब देख लेंगे."

Advertisement

वीडियो में प्लेन क्रैश की याद ताजा की गई है. पंडाल में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हैं. फायर ब्रिगेड टीम के मलबे के पास जाती दिखती है. इन सबके पीछे भगवान गणेश की एक मूर्ति रखी हुई है.

सोशल मीडिया पर लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी, तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. शिप्रा नामक यूजर ने लिखा,

Advertisement

"यह बहुत ही बुरा है. श्रद्धांजलि दूसरे तरीकों से भी दी जा सकती है."

Air India Plane Crash
इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया. (Instagram)

एक यूजर ने कॉमेंट किया, "मजाक बना रखा है." तो दूसरे यूजर ने लिखा, "मजाक बना दिया है."

Air India Plane Crash
इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया. (Instagram)

वहीं, अरुण नाम के यूजर ने लिखा,

"ये तो हद हो गई भाई. प्लेन क्रैश जैसे दर्दनाक पल को त्योहार में कौन बदलता है?"

Air India Plane Crash
इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया. (Instagram)

दीपेन मकाटी लिखते हैं,

"व्यूज के लिए और अटेंशन के लिए लोग कुछ भी करते हैं."

Air India Plane Crash
इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया. (Instagram)

वहीं, जेसान सी मैथ्यू नाम के यूजर ने इस वीडियो को पॉजिटिव तरीके से लिया. उन्होंने अपना नजरिया समझाते हुए लिखा,

"आइए इसे याद और प्रार्थना के तौर पर देखें. इसे एक पवित्र उत्सव में शामिल करें. लोग इस हादसे को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं, बल्कि मिलकर इसे 'विघ्नहर्ता भगवान गणेश' के सामने पेश कर रहे हैं. इसलिए यह मजाक नहीं है, बल्कि सुरक्षा और उबरने की एक प्रार्थना है, और याद दिलाता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों."

Air India Plane Crash
इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रिया. (Instagram)

12 जून को लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट नंबर AI171) अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज से टकरा गया था. इस हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई. इस टक्कर में मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा भी डैमेज हो गया, जबकि जमीन पर मौजूद कई लोग घायल हो गए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पीएम मोदी मिले पुतिन-जिनपिंगसे, शहबाज़ शरीफ़ क्यों ट्रोल हो गए?

Advertisement