गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को एयर इंडिया (Air India) का एक प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हुआ. लंदन जा रही इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स सहित 242 लोग सवार थे. जिनमें 241 लोगों की मौत हो गई. प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों में पायल खटीक भी शामिल हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पायल का परिवार मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर के गोगुडा गांव का रहने वाला हैै. फिलहाल वे गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर में रह रहे थे. यहां पायल एक भाई और दो बहनों के साथ रहा करती थीं.
लोडिंग रिक्शा चलाकर पिता ने पढ़ाया, कंपनी ने भेजा था पायल को लंदन, 32 सेकंड में सब खत्म
Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों में पायल खटीक भी शामिल हैं. वह पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं. उनके पिता ने उन्हें लोडर रिक्शा चलाकर पाला, पढ़ाया-लिखाया. उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि यह उनकी बेटी की पहली और आख़िरी हवाई यात्रा होगी.


रिपोर्ट के मुताबिक पायल एक निजी कंपनी में काम करती थीं. वह कंपनी की ओर से ही लंदन जा रही थीं और पहली बार फ्लाइट में बैठी थीं. पायल खटीक के पिता लोडिंग रिक्शा चलाकर पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में पायल की नौकरी से परिवार को बड़ा सहारा मिल रहा था.
पायल के परिवार ने भी अहमदाबाद सिविल अस्पताल जाकर DNA के लिए आवेदन किया है. वे टेस्ट रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे हैं. परिवार की शिकायत है कि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें कोई जानकारी या ब्योरा नहीं दिया है. फिलहाल परिवार जानकारी मिलने के साथ-साथ DNA सैंपल के जरिए अपनी बेटी का शव मिलने का इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः मेडे, मेडे, मेडे बोला... पायलट के पास इतना ही कहने का वक्त था, पर ये होता क्या है?
बता दें कि लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने गुरुवार, 12 जून को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. इस हादसे में हॉस्टल से जुड़े कुछ लोगों सहित कुल 265 लोगों की मौत हुई है.
वीडियो: अमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश, घटना के वक्त 242 लोग थे सवार












.webp)
.webp)

.webp)


