The Lallantop

गुरुग्राम: ICU में वेंटिलेटर पर थीं एयर होस्टेस, अस्पताल के स्टाफ ने किया यौन शोषण, केस दर्ज

Gurugram के एक Private Hospital के ICU में पीड़िता वेटिंलेटर पर थीं. उनकी हालत ठीक नहीं थी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपने परिवार को इस बारे में बताया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण (Air Hostess Sexually Assault) का मामला सामने आया है. पीड़िता तब आईसीयू में थीं. गुरुग्राम सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 6 अप्रैल को 46 वर्षीय पीड़िता की तबियत खराब हो गई थी. उनके पति ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आरोप है कि इसी दौरान उनका यौन शोषण किया गया. पीड़िता की हालत ठीक नहीं थी इसलिए वो विरोध नहीं कर पाईं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अप्रैल को पीड़िता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचते ही उन्होंने 112 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने अपने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

स्विमिंग के दौरान तबियत खराब हुई

FIR के मुताबिक, पीड़िता एक एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं और गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई थीं. वो एक होटल में रुकी थीं. होटल में ही स्विमिंग के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उनको एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 6 अप्रैल को पीड़िता के पति ने उनको एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि यहीं पर उनका यौन शोषण हुआ.

Advertisement

पीड़िता के अनुसार, डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता का बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कर लिया गया है. अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अस्पताल का बयान

अस्पताल ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है. उन्होंने कहा है,

हमें इस शिकायत के बारे में पता चला है. हम जांच में सहयोग कर रहे हैं. इस स्तर पर कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है. उस समय अवधि के सीसीटीवी फुटेज और सभी जरूरी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पादरी जॉन जेबराज केरल से गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप है

इसी महीने दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से भी ऐसी ही खबर आई थी. आदर्श नगर के इस स्कूल में 9 साल की बच्ची के साथ डेढ़ साल तक हुए यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया. आरोप में एक वैन चालक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ड्राइवर पीड़िता को हर दोपहर स्कूल से वापस लाता था. मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने अपनी मां को इस बारे में बताया. इसके बाद मां ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

वीडियो: 'ऐसी घटनाएं होती रहती हैं' यौन उत्पीड़न पर कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान

Advertisement