The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Pastor John Jebaraj arrested from Kerala pocso act sexually assaulting two minor girls

पादरी जॉन जेबराज केरल से गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप है

कोयंबटूर के Pastor John Jebaraj पर दो नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप लगा है. पुलिस ने उन्हें केरल से गिरफ्तार किया है. कोयंबटूर में कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 25 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
Pastor John Jebaraj Arrested
पादरी जॉन जेबराज को केरल से गिरफ्तार किया गया. (India Today)
pic
मौ. जिशान
13 अप्रैल 2025 (Updated: 13 अप्रैल 2025, 06:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोयंबटूर सिटी पुलिस ने किंग्स जेनरेशन चर्च के पादरी जॉन जेबराज (उम्र 37 साल) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने केरल के मुन्नार से उन्हें गिरफ्तार किया. पादरी जेबराज पर आरोप है कि उन्होंने मई 2024 में अपने कोयंबटूर स्थित घर पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया था. इस मामले में जेबराज के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है.

दी हिंदू ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि करीब एक हफ्ते से फरार चल रहे जेबराज को शनिवार, 12 अप्रैल 2025 की देर रात केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार से गिरफ्तार किया गया. उन्हें रविवार सुबह कोयंबटूर लाया गया.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि जेबराज केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार में छिपे हुए हैं. इंस्पेक्टर आर अर्जुन कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम शनिवार देर रात मुन्नार पहुंची और जेबराज को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रिमांड के लिए कोयंबटूर लाया गया. जेबराज की जज के सामने पेशी हुई और कोर्ट ने उन्हें 25 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दरअसल, मामला 21 मई 2024 का है. जेबराज ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में 14 और 17 साल की दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हुई थीं. आरोप है कि पादरी ने इन दोनों लड़कियों के साथ यौन शोषण किया. इनमें से एक लड़की ने करीब एक हफ्ते पहले ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन, कोयंबटूर सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी. तब इस मामले का खुलासा हुआ.

शिकायत के बाद पुलिस ने जेबराज के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 9 (l) (m) (गंभीर यौन उत्पीड़न) और 10 (गंभीर यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत FIR दर्ज की. जेबराज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तीन स्पेशल टीमों का गठन किया था. इसके अलावा, विदेश भागने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबकि, जेबराज ने हाल ही में अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आरोपों से इनकार करते हुए जेबराज ने दावा किया कि इन आरोपों के पीछे उनकी पत्नी का हाथ है. उनकी पत्नी अलग रहती है और दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है.

जेबराज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. वे अपने ईसाई भक्ति गीतों और लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. जेबराज लेवी मिनिस्ट्रीज नामक क्रिश्चियन मिनिस्ट्री से भी जुड़े थे.

वीडियो: Bhim Rao Ambedkar की मूर्ति हटाने पर Lucknow में हिंसक झड़प, पुलिसवाले घायल

Advertisement