The Lallantop

ओवैसी बनना चाहते हैं महागठबंधन का हिस्सा! बिहार की सियासत में बदलाव होने वाला है?

Bihar Assembly Election 2025: AIMIM आगामी चुनाव में 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने तैयारी कर रही है. लेकिन पार्टी सीटों के चयन को लेकर लचीला रुख अपना रही है. पार्टी चाहती है कि 'बिहार महागठबंधन' AIMIM को अपने में शामिल कर ले.

Advertisement
post-main-image
पिछले विधानसभा चुनावों में AIMIM ने पांच सीटें जीती थी (फोटो: आजतक)

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा बन सकती है. अब तक विपक्षी दलों से दूरी बनाए रखने के बाद AIMIM के इस दावे ने सियासी खेमों में हलचल मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार में AIMIM के ज्यादातर नेता RJD नेताओं के संपर्क में हैं.  

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े लालमणि वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन का कहना है कि पार्टी चाहती है कि महागठबंधन AIMIM को अपने में शामिल कर ले. उन्होंने कहा, 

हम महागठबंधन के साथ गठबंधन करने में रुचि रखते हैं. हम इसे लेकर बहुत सकारात्मक हैं. हमारी विचारधारा भाजपा को हराना और बिहार को सशक्त बनाना है. BJP के साथ हमारी लड़ाई कांग्रेस जैसी ही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, AIMIM आगामी बिहार चुनाव में 243 में से 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने तैयारी कर रही है. लेकिन पार्टी सीटों के चयन को लेकर लचीला रुख अपना रही है. पार्टी का कहना है कि अगर RJD और कांग्रेस सहमत हो जाएं तो वह कम सीटों पर भी चुनाव लड़ने को तैयार है. हसन ने कहा,

पार्टी ने पहले भी कई मौकों पर विपक्षी गठबंधन का समर्थन किया है. वो चाहे स्पीकर का चुनाव हो या NDA सरकार द्वारा लाए गए विधेयक हो.

पिछले चुनाव में जीती 5 सीटें

AIMIM प्रवक्ता हसन ने कहा कि पार्टी ने पिछले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनावों में AIMIM ने पांच सीटें जीती थी. सभी सीटें पूर्वी बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में आती हैं. जून 2022 में AIMIM को झटका तब लगा, जब उसके पांच विधायकों में से चार RJD में शामिल हो गए. बचे पांचवें विधायक और राज्य AIMIM अध्यक्ष अख्तरुल ईमान. जो वर्तमान में पार्टी के एकमात्र विधायक हैं. जब उनसे महागठबंधन के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 

Advertisement

हमने प्रस्ताव रखा है कि अगर सांप्रदायिक ताकतों को कमजोर करना है तो उनके खिलाफ समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ आना चाहिए. हम अपनी भागीदारी चाहते हैं. हमने बिहार में महागठबंधन के सामने यह प्रस्ताव रखा है. लेकिन जब तक चीजें फाइनल नहीं हो जातीं, तब तक कुछ भी पक्का नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: CM पद के लिए तेजस्वी के नाम पर एकमत नहीं महागठबंधन?

‘कोई जानकारी नहीं है…’

बिहार RJD प्रवक्ता नवल किशोर ने दावा किया कि AIMIM के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उधर, बिहार कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्रा ने भी नवल किशोर की बात दोहराई और कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. RJD के नेतृत्व वाले ‘बिहार महागठबंधन’ में कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि औवेसी के नेतृत्व वाला AIMIM बिहार महागठबंधन का हिस्सा बनेगा या नहीं.

वीडियो: नेतानगरी: बिहार में तेजस्वी को CM फेस बनाने के लिए क्यों तैयार नहीं कांग्रेस? तेजस्वी-राहुल के बीच क्या डील हुई?

Advertisement