The Lallantop

'तुम चलो, मैं हाथ धोकर आता हूं...', प्लेन क्रैश में मरने वाले MBBS छात्र आर्यन की कहानी

Ahmedabad Plane Crash: हादसे के वक्त आर्यन हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे थे. खाने के बाद आर्यन का दोस्त मोबाइल लेकर मेस से बाहर निकल आया और इस तरह उसकी जान बच गई. जबकि, आर्यन मेस के अंदर ही रह गया. फिर क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
हादसे के वक्त आर्यन हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे थे (फोटो: आजतक)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है (Ahmedabad Plane Crash). इस हादसे ने ग्वालियर के रहने वाले MBBS स्टूडेंट आर्यन की जिंदगी भी छीन ली. जिस वक्त प्लेन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, उस वक्त आर्यन मेस में बैठकर खाना खा रहे थे.  

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन (19) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने पहले प्रयास में ही NEET का एग्जाम क्लियर किया और बीजे मेडिकल कॉलेज में MBBS में दाखिला लिया था. 12 जून को हादसे के वक्त आर्यन हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे थे. बताया जा रहा है कि खाने के बाद उन्होंने अपने दोस्त को अपना मोबाइल देते हुए कहा,

तुम चलो, मैं हाथ धोकर आता हूं.

Advertisement

आर्यन का दोस्त मोबाइल लेकर मेस से बाहर निकल आया और इस तरह उसकी जान बच गई. जबकि, आर्यन मेस के अंदर ही रह गया. हादसे के बाद आर्यन के दोस्त ने ही उसके फोन से घरवालों को सूचना दी और बताया कि आर्यन घायल हो गया है. उसे ICU में भर्ती कराया गया. लेकिन इसके कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. 2 बजे के करीब जैसे ही ये खबर रिश्तेदारों तक पहुंची, वो अस्पताल पहुंच गए. वहीं, आर्यन के पिता रामहेत राजपूत भी बेटे का शव लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. आर्यन के चचेरे भाई ने बताया, 

हम आर्यन की बॉडी लेकर अहमदाबाद से निकल चुके हैं. आज रात तक ग्वालियर पहुंचने की उम्मीद है.

आर्यन की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम पसरा है. गांव वालों का कहना है कि आर्यन बहुत होनहार छात्र था. उसका जाना पूरे गांव और जिले के लिए दुख की बात है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश क्यों हुआ? 3 महीने में आएगी जांच रिपोर्ट, सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

बताते चलें कि एयर इंडिया की फ्लाइट ‘AI171’ ने 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत हॉस्टल और उसके आस-पास के 24 लोग मारे गए, जिनमें आर्यन राजपूत भी शामिल थे.  

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैशः पीड़ितों की दिल दहला देने वाली कहानियां...

Advertisement