The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश क्यों हुआ? 3 महीने में आएगी जांच रिपोर्ट, सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

Ahmedabad Plane Crash: इस हादसे की जांच के लिए सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाई है. जो हादसे के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाएगी. ये कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. इस मामले पर टाटा ग्रुप एयरलाइन के CEO कैम्पबेल विल्सन का भी बयान भी सामने आया है.

Advertisement
Ahmedabad plane crash investigation by high level committee formed by Government
कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी (फोटो: PTI)
pic
अर्पित कटियार
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 07:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच के लिए सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि इस कमेटी का गठन हादसे के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता लगाने के लिए किया गया है. जिसमें 265 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे (Ahmedabad Plane Crash).

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एक्स (X) पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि कमेटी का उद्देश्य भविष्य में इसी प्रकार के प्लेन हादसों को रोकना है. आगे कहा गया, 

कमेटी ऐसी घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए जारी गाइडलाइंस की जांच करेगी. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश सुझाएगी. कमेटी को सभी रिकॉर्डों तक पहुंच प्राप्त होगी. जिनमें फ्लाइट डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस रिकॉर्ड और गवाहों की गवाही शामिल होगी.

आदेश में कहा गया है कि कमेटी तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. कमेटी की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे और इसमें राज्य तथा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा कमेटी में कोई दूसरा सदस्य भी शामिल हो सकता है. जिसे कमेटी उचित समझे. इसमें एयरक्रॉफ्ट एक्सपर्ट, दुर्घटना जांचकर्ता और कानूनी सलाहकार भी शामिल हो सकते हैं. ये कमेटी साइट की जांच करेगी. क्रू मेंबर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATCO) और इससे संबंधित लोगों का इंटरव्यू करेगी. सरकार ने कहा कि अगर विदेशी नागरिक या एयरक्रॉफ्ट निर्माता इसमें शामिल होंगे तो कमेटी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग करेगी.

ये भी पढ़ें: DGCA ने एयर इंडिया के सारे बोइंग विमानों को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया

एयरलाइन के CEO ने क्या कहा?

इन सबके बीच, टाटा ग्रुप एयरलाइन के CEO कैम्पबेल विल्सन का भी बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया अपने बोइंग 787-8 प्लेन हादसे की जांच में पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और जब तक जांच प्रक्रिया चलेगी, उसका समर्थन करेगी. उन्होंने कहा,

हम जानते हैं कि जांच में समय लगेगा, लेकिन हम पूरी तरह पारदर्शी रहेंगे और जब तक समय लगेगा, हम इस प्रक्रिया का समर्थन करेंगे. एयर इंडिया इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

एयर इंडिया की फ्लाइट ‘AI171’ ने गुरुवार, 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास एक सरकारी हॉस्पिटल के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. यह हादसा पिछले चार दशकों में किसी भारतीय एयरलाइन से जुड़ा सबसे खराब प्लेन हादसा था, जिसके चलते प्लेन में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश : घटनास्थल से रिकवर हुआ ब्लैक बॉक्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement