The Lallantop

यमुना नदी में नहाने गई 6 बहनों की डूबकर मौत, रील बनाते वक्त हुआ हादसा

हाल में बारिश की वजह से नदी का बहाव तेज था, साथ ही किनारे कई गड्ढों में पानी भर गया था. संभवतः इसी के चलते रील बनाते हुए लड़कियों का पैर फिसलकर गड्ढों में चला गया. इसके बाद एक-एक कर वे सभी गहरे पानी में पहुंच गईं.

Advertisement
post-main-image
घटनास्थल पर पुलिकर्मियों के साथ एडिशनल सीपी राम बदन सिंह. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ही परिवार की 6 लड़कियों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र 10 से 18 साल के बीच बताई जा रही है. वे नदी में नहाने के लिए गई थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि हादसे से पहले लड़कियां ‘रील’ बना रहीं थीं. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण एक के बाद एक सभी गहरे पानी में डूब गईं. 

Advertisement

पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने सभी 6 लड़कियों को बाहर निकाल लिया था. उस समय 4 लड़कियों की मौत की खबर आई. दो बहनों को गंभीर हालात में हॉस्पिटल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के स्वामी नगला गांव के पास की है. मंगलवार 2 जून को पास में ही रहने वाली तीन सगी बहनें मुस्कान, संध्या और दिव्या, अपने चाचा की बेटी नैना और मौसी की दो बेटियों सोनम और शिवानी के साथ नदी में नहाने पहुंचीं. नदी का घाट घर से 800 मीटर की दूरी पर ही है. हादसे से थोड़ी देर पहले लड़कियों के भाई भी वहां नहाने पहुंचे थे.

Advertisement

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, हाल में बारिश की वजह से नदी का बहाव तेज था, साथ ही किनारे कई गड्ढों में पानी भर गया था. संभवतः इसी के चलते रील बनाते हुए लड़कियों का पैर फिसलकर गड्ढों में चला गया. इसके बाद एक-एक कर वे सभी गहरे पानी में पहुंच गईं. 

पुलिस ने बताया कि पहले दो लड़कियां डूबने लगीं. उन्हें बचाने बाकी 4 बहनें पहुंचीं. लेकिन वे न तो डूबती बहनों को बचा पाईं न ही खुद बाहर आ सकीं. उनका शोर सुन वहां पास ही में मौजूद भाइयों ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वे भी ऐसा नहीं कर पाए. रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों के भाइयों ने भी खुद को किसी तरह डूबने से बचाया.

बाहर आते ही उन्होंने मदद बुलाई. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. 2 घंटे बाद चार लड़कियों की बॉडी घटनास्थल से 1.5 किलोमीटर दूर मिली. वहीं दो लड़कियों को पुलिसकर्मी द्वारा CPR देने के बाद गंभीर हालात में हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन 3 घंटे के इलाज के बाद उन्हें भी नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

मृतक बहनों में मुस्कान की हफ्तेभर पहले ही गोदभराई हुई थी और नवंबर में उनकी शादी होनी थी. एडिशनल सीपी राम बदन सिंह ने घटना की पुष्टि कर बताया कि पुलिस को घटना से पहले के दो वीडियो भी मिले हैं.

वीडियो: यूक्रेन के ड्रोन अटैक के बाद शांति वार्ता की मीटिंग में रूस ने क्या शर्त रख दी?

Advertisement