दस साल के यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) की मां ने जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में FIR दर्ज करवाई है. आरोप हैं कि इस महीने की शुरुआत में 7 यूट्यूबर्स ने अभिनव को ट्रोल करना शुरू किया था. आगे कहा गया कि इस कंटेंट की वजह से उन्हें नफरत भरे फोन और मैसेज आ रहे थे. जो कि अलग-अलग नंबरों से थे. फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मैसेज मिलने और जान से मारने की धमकी देने की बात भी कही गई.
'जान से मारने की धमकी दी', अभिनव अरोड़ा की मां ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
Youtuber अभिनव अरोड़ा की मां ने मथुरा में एक FIR दर्ज करवाई है. जिसमें Lawrence Bishnoi Gang का जिक्र भी किया गया है.

इससे पहले अभिनव की मां ज्योति ने सात यूटूबर्स के खिलाफ याचिका भी दायर की थी. समाचार एजेंसी ANI से बातचीत की थी, और कहा था कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप की तरफ से मैसेज आया था.
जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्होंने आगे बताया कि इसके पहले वाली रात में भी उन्हें इसी नंबर से फोन आया था. लेकिन वो पिक नहीं कर पाई थीं. फिर उन्हें उसी नंबर से धमकी भी दी गई.
ज्योति ने आगे कहा कि अभिनव भक्ति कर रहा है. ना कि कुछ ऐसा जिसकी वजह से उसे ट्रोल किया जाए या धमकाया जाए.
इस मामले में अभिनव का बयान भी सामने आया है. मीडिया से बात करते हुए, अभिनव ने कहा था कि वह कोर्ट जाना नहीं चाहते. लेकिन जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा की मां ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ केस किया, बोलीं- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली'
धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाने के आरोपइससे पहले जब अभिनव की मां ने जब सात यूट्यूबर्स की शिकायत की थी, तब आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उनकी धार्मिक मान्यताओं का मजाक उड़ाया और बदनाम करने के लिए गलत तरह से डिजाइन वीडियो अपलोड किया.
इन पर निजता का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया गया था. शिकायत में ये भी कहा गया था कि नाबालिग बच्चे (अभिनव) को आरोपियों की वजह से अत्यधिक भावात्मक पीड़ा हुई. आगे ये आरोप भी लगाए गए थे कि यूट्यूबर्स बच्चे को केंद्र में रखकर बनाए गए कॉन्टेंट से रुपये कमा रहे हैं, साथ ही ‘हिन्दू विरोधी’ होने के आरोप भी लगाए गए थे.
वीडियो: वायरल अभिनव अरोड़ा का जवाब आ गया, ट्रोलर्स और रामभद्राचार्य की डांट पर क्या कहा?