सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हरियाणा के कैथल (Kaithal) का बताया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक 9 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया. यह दावा कोई और नहीं, बल्कि महिला पुलिस अधिकारी गीता रानी कर रही हैं, जो कैथल के सिटी थाना की प्रभारी हैं. अब इस वायरल वीडियो पर कैथल पुलिस ने सफाई दी है.
9 साल की बच्ची मां बनी? वायरल वीडियो पर हरियाणा पुलिस ने किया फैक्टचेक, सच्चाई जान लीजिए
वायरल वीडियो Haryana के कैथल का बताया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक 9 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया. अब इस वीडियो की सच्चाई पता चली है.


एक सेमिनार में बोलते हुए गीता रानी कह रही हैं कि उनके पास एक मामला आया, जिसमें एक 9 साल की बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने दावा किया कि बच्ची को उसके 11 साल के भाई ने गर्भवती किया और जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी लड़के को बचाने की कोशिश की.
महिला पुलिस अधिकारी की इस स्पीच के साथ कई और वीडियोज जोड़कर वायरल किये जा रहे हैं, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी गोद में एक नवजात को लेकर अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है. इन वीडियोज की सच्चाई कुछ और ही है.
यह वीडियो 5 मार्च, 2025 का है और इसे कैथल की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी, NIILM यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में गीता कानून के छात्रों के साथ अपने जांच अनुभव साझा करती नजर आ रही हैं, चर्चा के दौरान नौ साल की बच्ची के मां बनने के मामले का उदाहरण दिया गया, लेकिन इस घटना का कैथल जिले से कोई संबंध नहीं था.
इस फुटेज को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से कैथल से जोड़कर पेश किया गया है, जो तथ्यात्मक रूप से गलत है. लल्लनटॉप ऐसे किसी वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस ने दी सफाईवायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कैथल पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है. DSP ललित यादव ने एक आधिकारिक वीडियो बयान में कहा कि वायरल वीडियो का कैथल जिले से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कैथल पुलिस ऑनलाइन प्रसारित हो रहे दावों की न तो पुष्टि करती है और न ही उनका समर्थन करती है.
DSP ने बताया कि कैथल की नौ साल बच्ची के जन्म देने की वायरल खबर झूठी है. वीडियो को संदर्भ से हटाकर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया है, जिससे गलत सूचना फैल रही है.
वीडियो: राजकोट में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?





















