The Lallantop

अरुणाचल में चीनी सीमा के करीब 1000 फीट की खाई में गिरा ट्रक, 17 मौतों की आशंका

कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या ज्यादा भी बताई गई है. खबर लिखे जाने तक 13 शव बरामद कर लिए गए थे. कहा जा रहा है कि इस हादसे में केवल एक मजदूर सलामत बच पाया. उसी से मिली जानकारी के बाद घटना का अब पता चला है.

Advertisement
post-main-image
ये हादसा सोमवार, 8 दिसंबर को हुआ था. (फोटो- इंडिया टुडे)

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के करीब, हायुलियांग-चागलागम सड़क पर बीती 8 दिसंबर को एक ट्रक खाई में गिर गया. उस समय ट्रक में 21 मजदूर सवार थे. इनमें से 17 की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या ज्यादा भी बताई गई है. खबर लिखे जाने तक 13 शव बरामद कर लिए गए थे. कहा जा रहा है कि इस हादसे में केवल एक मजदूर सलामत बच पाया. उसी से मिली जानकारी के बाद घटना का अब पता चला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश स्थित अंजॉ के उपायुक्त मिलो कोजिन ने बताया कि हादसे में कम से कम 17 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है. ये हादसा सोमवार, 8 दिसंबर को हुआ था. हालांकि, ये तब सामने आया जब एक घायल व्यक्ति किसी तरह शहर के मुख्यालय तक पहुंचा. उसी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 45 किलोमीटर दूर, 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित चागलागाम बॉर्डर रोड पर हुई इस घातक दुर्घटना की सूचना अधिकारियों को दी.

x
बस खाई में जा गिरी.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना में एक पीड़ित को सिर पर गंभीर चोट आई और चेहरे की हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है. उसे इलाज के लिए असम भेजा जा रहा है. हादसे में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए असम पुलिस के साथ भी काम चल रहा है. NDRF की एक टीम को भी असम के डिब्रूगढ़ से रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया है.

Advertisement

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में एक ट्रक खाई में गिरा दिख रहा है. गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कई अन्य तस्वीरों में मजदूर दबे हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक में असम के तिनसुकिया जिले के मजदूर सवार थे. आशंका है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरी. सभी मजदूर असम के गेलापुखुरी टी एस्टेट के निवासी थे और हयुलियांग में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे.

अरुणाचल प्रदेश और असम सरकार सभी मृतकों के परिवार की मदद में लगी हैं. हादसे के सही वजह का पता लगाने  के लिए प्रशासन इसकी जांच में भी लगा है. 

वीडियो: तमिलनाडु में दो सरकारी बसों के बीच हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत 20 घायल

Advertisement

Advertisement