The Lallantop
Logo

पड़ताल: लखनऊ में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के दावे का सच क्या है?

वायरल दावे में दो अलग-अलग वीडियो हैं जिनमें भीड़ के साथ नारों का शोर सुनाई दे रहा है.

1 फरवरी 2022 यानी बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. कन्हैया लखनऊ के कांग्रेस दफ़्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर यूपी में पार्टी की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. इस बीच एक युवक ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी. हालांकि, कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ये स्याही नहीं, बल्कि एक किस्म का एसिड था. घटना के बाद कन्हैया कुमार से जुड़ा एक दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल दावे में दो अलग-अलग वीडियो हैं जिनमें भीड़ के साथ नारों का शोर सुनाई दे रहा है. देखिए वीडियो.