पड़ताल: अजरबैजान का ये 'यूनेस्को धरोहर' क्या हिंदुओं का मंदिर था?
सोशल मीडिया पर इस मंदिर को लेकर कई दावे वायरल हैं.
सोशल मीडिया पर एक स्मारक की तस्वीर वायरल हो रही है. स्मारक के सामने एक ज्वाला जल रही है. सोशल मीडिया पर इस स्मारक से जुड़ा एक बड़ा कैप्शन शेयर किया जा रहा है, जिसमें कई दावे है. वीडियो देखिए -