The Lallantop
Logo

फैक्ट चेक: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का पहला वीडियो बताकर ये खूब वायरल हुआ है

इंडियन एयर फोर्स की स्ट्राइक का ये कथित वीडियो पक्का आपके पास भी आया होगा.

26 फरवरी. पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने 40 शहीदों का बदला ले लिया. पीओके और एलओसी पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. हमले के बाद जनता खुश तो थी, मगर सब यही सोच रहे थे कि एक वीडियो और मिल जाए हमले का तो सोने पे सुहागा. तो ये मुराद भी पूरी हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. एकदम धाकड़. इसमें एक टार्गेट का निशाना लेते प्लेन की स्क्रीन दिख रही है. टार्गेट पर मिसाइल जाती है. और धड़ाम. दौड़ते-भागते आतंकी उड़ जाते हैं. एकदम धुआं-धुआं वाला माहौल. लेकिन जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो ये फेक निकला. देखिए वीडियो.