पड़ताल: राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने का सच जान लीजिए
लल्लनटॉप की एंटी फ़ेक न्यूज़ वर्कशॉप में ऑडियंस ने जानना चाहा इस ख़बर का सच.
तिरुवानंतपुरम में ‘दी लल्लनटॉप’ की रिपोर्टर स्वाति ने एंटी फ़ेक न्यूज़ वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड कर रहे एबी को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पाकिस्तानी झंडों के सामने भाषण दिया है और उनकी रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं. हमने इस खबर की पड़ताल की और सच्चाई इस वीडियो में है.