The Lallantop
Logo

पड़ताल: क्या कोझिकोड में क्रैश हुई एयर इंडिया के पायलट कैप्टन दीपक साठे ने गाना गाया था?

सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच जानिए.

Advertisement

विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया. इस हादसे में विमान के पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई. हादसे में बचे लोगों ने दिवंगत पायलट की तारीफ की. बताया कि कैसे उनकी सूझबूझ से कई लोगों की जान बच पाई. कैप्टन साठे को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक चार मिनट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में कैप्टन दीपक साठे गायक उदित नारायण का मशहूर फिल्मी गाना 'घर से निकलते ही' गा रहे हैं. ये वीडियो शेयर करके तमाम यूजर बहादुर पायलट कैप्टन साठे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हमने दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या आया, देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement