The Lallantop

'सनातन गाथा' गा रहा ये लड़का देवराज है जिसे उदयपुर के स्कूल में चाकू मारा गया था?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का और लड़की मंच पर खड़े होकर राष्ट्रभक्ति गीत गा रहे हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा कि वीडियो में नज़र आ रहा लड़का 'देवराज' है.

Advertisement
post-main-image
उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना से जोड़कर दो छात्रों का एक वीडियो वायरल है. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त को एक स्कूल में चाकूबाजी की घटना हुई थी. इसमें छात्र देवराज की मौत हो गई थी. खबर सामने आने के बाद हिंदू संगठन के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. प्रशासन को स्थिति नियंत्रण करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. साथ ही करीब 4 दिनों तक शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक लड़का और लड़की मंच पर खड़े होकर राष्ट्रभक्ति गीत गा रहे हैं. इसे शेयर करके कहा जा रहा कि वीडियो में नज़र आ रहा लड़का ‘देवराज’ है.

Advertisement

सुनिल मित्तल नाम के एक यूजर ने ‘एक्स’ पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “जिस देवराज का आज उदयपुर में अंतिम संस्कार हुआ उसकी विद्यालय में बहुत ही शानदार प्रस्तुति. मुस्लिम सहपाठी को पेन्सिल देने से इनकार करना मुद्दा नहीं था. प्रतीत होता है कि ये कुछ और ही मानसिकता थी. ये बालक और बालिका सनातन की गौरव गाथा से अवगत करा रहे थे.”

Advertisement

इसी तरह के दावे कई अन्य लोगों ने भी शेयर किए हैं जिन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या वायरल वीडियो में राष्ट्रभक्ति गीत गा रहा लड़का उदयपुर का देवराज है? वायरल हो रहे वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंच से सर्च करने पर हमें कई ऐसे undefinedमिले जिन्हें करीब 6 महीने पहले इंटरनेट पर अपलोड किया गया था. इससे ये साफ होता है कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. इन्हीं में से एक बेहतर क्वालिटी का वीडियो देखने पर हमें उसमें छात्रों के पीछे लगे बैनर पर स्कूल का नाम दिखा. स्कूल गुजरात के सूरत का है. नाम है राधे श्याम इंग्लिश पब्लिक स्कूल. इसके साथ ही बैनर पर दो नंबर दिखे. इनमें से एक नंबर स्कूल के प्रिंसिपल का है.

वीडियो इंटरनेट पर 6 महीने पहले से मौजूद है.
वायरल वीडियो करीब 6 महीने पुराना है.

हमने राधे श्याम स्कूल के प्रिंसिपल राजा राम वार्ष्णेय से संपर्क किया. उन्होंने बताया वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा. उन्होंंने कहा, 

Advertisement

“वायरल वीडियो हमारे स्कूल का है जो सूरत के गोड़ादरा में स्थित है. 22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हमारे स्कूल में 26 जनवरी को एक कार्यक्रम रखा गया था. इसी कार्यक्रम में यह दोनों बच्चे अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. वीडियो में नज़र आ रहे लड़के का नाम सुमित है.”

हमने राजा राम वार्षे की मदद से सुमित की बहन लता से बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो में सुमित की बगल में वे खुद मौजूद हैं. लता ने बताया, “यह वीडियो 26 जनवरी, 2024 का है. इसमें मैं अपने भाई सुमित के साथ राष्ट्रभक्ति गीत ‘मैं राजा भरत का वंशज हूं’ पर प्रस्तुति दे रही हूं. इसके लिए हमने कई दिनों तक रिहर्सल किया था.”

लता ने बताया कि वे एक स्कूल में शिक्षिका हैं जबकि उनके भाई सुमित अभी 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, उदयपुर के देवराज के नाम पर भ्रामक दावे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राष्ट्रभक्ति गीत गा रहा छात्र गुजरात के सूरत का है. उसका देवराज वाली घटना से कोई संबंध नहीं है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: Udaipur Murder Case में बेटे को खोने के बाद पिता ने क्या-क्या कहा?

Advertisement