सोशल मीडिया पर बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नूपुर आतंकवादियों के लिए देर रात सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, तीन तलाक और दहेज प्रथा पर अपने विचार रखते हुए दिखाई दे रही हैं. दावा है कि वायरल वीडियो नूपुर के पैगंबर पर दिए विवादित बयान के बाद का है.
पैगंबर विवाद के बाद नूपुर शर्मा के तीन तलाक वाले वायरल वीडियो का सच ये निकला!
सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का वीडियो वायरल है.

फेसबुक पेज राष्ट्रहित सर्वोपरि ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा,
#जय_श्री_राम. विवादित बयान के बाद नूपुर शर्मा का नया वीडियो

ट्विटर यूज़र रजत रस्तोगी ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा,
विवादित बयान के बाद नूपुर जी शर्मा का नया वीडियो, मेरा समर्थन नूपुर शर्मा के साथ, आपका

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे का सच जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला.
सबसे पहले हमने बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को इंटरनेट पर खोजा. सर्च से हमें नूपुर के वायरल बयान से जुड़ी एक भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. नूपुर अगर हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी बयान देतीं तो उनके बयान को खबरों में जगह जरूर मिलती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. यूट्यूब चैनल Manoj Zavar ने इस लंबे वर्जन को 19 जून 2018 को अपलोड किया था. चैनल ने वीडियो को 24 मई 2018 का बताया और 33 मिनट 50 सेकेंड के बाद नूपुर शर्मा की स्पीच को सुना जा सकता है.

इसके बाद वीडियो के डिस्क्रिप्सन में लिखे 'Vanvasi Kalyan Ashram' कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें नूपुर शर्मा के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट मिला. 25 मई 2018 को किए गए इस ट्वीट का कैप्शन अंग्रेजी में है, जिसका हिन्दी अनुवाद है-
आज महाराष्ट्र के नगर में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित 'व्याख्यान' में "राष्ट्रवाद में महिलाएं" पर बात की. नगर की कुछ बहुत ही साहसी महिलाओं के साथ बातचीत करना भी एक सौभाग्य की बात थी, जो विभिन्न तरीकों से समाज में योगदान दे रही हैं.
इसके अलावा फेसबुक पेज शिवशक्ति संगम ने भी 24 मई 2018 को वायरल बयान से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया है. असल में ये एक फेसबुक लाइव है, जिसमें नूपुर शर्मा की पूरी स्पीच को लाइव स्ट्रीम किया गया था. इस लाइव में लगभग तीन मिनट के बाद वायरल वीडियो को देखा जा सकता है.
साथ ही यूट्यूब चैनल Mahanagar News Ahmednagar ने कार्यक्रम की वीडियो रिपोर्ट अपलोड कर लोकेशन महाराष्ट्र के अहमदनगर बताई है.
हमारी पड़ताल में नूपुर शर्मा को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक साबित हुआ. दावे में मौजूद वीडियो चार साल पुराना है और इसका हाल-फिलहाल की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. नूपुर ने तब महाराष्ट्र के अहमदनगर में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और भाषण भी दिया था.