# दावा
नुसरत और निखिल की कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. साथ ही लिखा है कि"पश्चिम बंगाल में TMC की सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी करके हिंदू धर्म अपनाया"

ऐसी ही एक पोस्ट और वायरल है. उसमें लिखा है.
"TMC की खूबसूरत सांसद नुसरत जहां हिंदू रीति-रिवाज़ से तुर्की में निखिल जैन से कर रहीं शादी. नुसरत जहाँ को नुसरत जैन बनने और सनातन धर्म में वापसी करने पर बहुत बहुत बधाई."

# पड़ताल
1. शुरुआत पहले दावे से करते हैं. जब हमने ऐसी पोस्ट्स को तलाशा तो नज़र आया कि हिन्दू धर्म अपनाने की बात शादी के पहले से ही की जा रही है. मतलब शादी भले 19 जून को हुई हो. शादी और धर्म बदलने की बात 2 जून की पोस्ट्स में नजर आ रही है. मतलब साफ़ है. ये अफवाह है. शादी के पहले ही जिसके जो मन में आया. वो कह दिया.
नुसरत जहां की शादी से पहले से ही उनके धर्म को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. ये पोस्ट दो जून की है. उनकी शादी 19 जून को हुई.
2. बात दूसरी पोस्ट की करते हैं. जिसमें नुसरत को जैन बनने की बधाई दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निखिल और नुसरत की शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई है. लेकिन कहीं भी जैन धर्म, सनातन धर्म या हिन्दू धर्म अपनाने की कोई जानकारी नहीं आई.
3. नुसरत जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर कोई सरनेम इस्तेमाल नहीं करतीं. वहां अब भी कोई बदलाव नहीं है. फेसबुक पर उनका पेज नुसरत जहां नाम से था, और अब भी है. मतलब नुसरत की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं आया है.

4. किसी भी मीडिया रिपोर्ट में ऐसी कोई ख़बर नहीं है कि वो शादी के बाद धर्म बदलने वाली थीं, या धर्म बदलेंगी. इसलिए धर्म बदलने या हिन्दू धर्म अपनाने वाली बात पूरी तरह अफवाह है.
# नतीज़ा
हमारी पड़ताल में ऐसे सारे दावे झूठे निकले. नुसरत की सिर्फ शादी हुई है. वो किस धर्म की हैं, कौन सा धर्म फॉलो करेंगी, नहीं करेंगी. ऐसी कोई बता न उन्होंने बताई है. न हमें इस बात से कोई मतलब होना चाहिए.अगर आपके पास कोई ऐसी जानकारी आती है, जिसके सच होने में आपको संदेह है. तो वो हमें भेजिए padtaalmail@gmail.com पर. याद रखिये पड़ताल के लिए अगर आप कोई वीडियो भेज रहे हैं. तो उसके साथ जो दावा किया जा रहा है. उसे भी भेजने की कोशिश कीजिये.
पड़ताल : राहुल गांधी के साथ दिखीं नर्स उनके जन्म के समय 13 साल की थीं?