The Lallantop

Fact Check: क्या पीएम मोदी के दाढ़ी-बाल कटिंग में लाखों रुपए खर्च होते हैं?

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें लगातार चल रही हैं...

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कोई आपसे पूछे कि आप अपने हेयर स्टाइल पर कितना खर्च करते हैं. अगर आप 'आम आदमी' हैं, तो आपका जवाब होगा 50-100 रुपए होगा. थोड़ा हाई-फाई हुए 200-400 तक जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मामले में ये आंकड़ा कितना चला जाता है? सोशल मीडिया पर ये रकम लाखों रुपए में बताई जा रही है. इसके साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हैं. हम इन्हीं की पड़ताल कर रहे हैं
पोस्ट देखिए, लिखा है-
'ऐसा फकीर कभी देखा है आपने जिसकी दाढ़ी कटिंग और बाल कटिंग में लाखों लाख खर्च होते हैं.'
Untitled design (76)
ऐसे पोस्ट के ज़रिए पीएम मोदी के हेयर कटिंग पर लाखों के खर्च का दावा किया जा रहा है


इस पोस्ट को करीब 5 हजार लोगों ने शेयर किया है. फेसबुक के बाद ट्विटर पर भी चली है ये खबर. खूब लोग शेयर भी कर रहे हैं, री-ट्वीट भी कर रहे हैं.
Untitled design (77)
ऐसे ही कैप्शन के साथ ट्विटर पर भी खबरें चल रही हैं


Untitled design (80)
एक और पोस्ट देखिए


क्या है सच्चाई? सबसे पहले इन तस्वीरों के बारे में जानिए. 2016 में मैडम तुसाद म्यूज़ियम के लोग दिल्ली आए थे. दुनिया भर के 21 देशों में है इनका म्यूज़ियम. इस म्यूज़ियम में बड़े-बड़े सेलिब्रिटिज़ के पुतले लगाए जाते हैं. जो मोम के होते हैं. ये पुतले हूबहू असली इंसान जैसे ही दिखते हैं.
अब चूंकि पीएम मोदी का पुतला भी इस म्यूज़ियम में लगना था. इसीलिए मैडम तुसाद के लोग इंची टेप लेकर दिल्ली पहुंचे थे. पीएम मोदी की नपाई करने. ये साल 2016 की बात है. आंखों की पुतली से लेकर बालों के कलर तक, सिर से लेकर पांव तक. पूरी बॉडी की नपाई हुई. फिर अप्रैल 2016 में इनके पुतले का अनावरण हुआ. मने इनके पुतले की मुंह दिखाई हुई.

पड़ताल में क्या मिला? अब पीएम मोदी अपने हेयर स्टाइल पर क्या खर्च करते हैं क्या नहीं, ये तो वही जानें या PMO. लेकिन तस्वीरों को ऐसी बात के साथ पेश किया गया है, जिससे उसका कोई मेल नहीं है.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई तस्वीर, या फिर वीडियो या फिर कोई पोस्ट हो जिसपर आपको शक हो, तो उसे आप हमारे पास भेजे padtaalmail@gmail.com
पर. हम उसकी पड़ताल करेंगे और आपको उसका सच बताएंगे.



इससे पहले इन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल करते ये झूठ फैलाया गया था कि PM मोदी की मेकअप आर्टिस्ट को 15 लाख रुपए दिए जाते हैं, देखिए उस पड़ताल का वीडियो:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement