The Lallantop

पड़ताल: क्या आम और कोल्ड ड्रिंक का कॉम्बिनेशन जान ले रहा है?

सोशल मीडिया पर दावा, ऐसा करने से चंडीगढ़ में कुछ लोगों की मौत हुई है.

post-main-image
ये ख़बर पुरानी है. लेकिन आम के सीज़न भी आया और ये ख़बर भी.
लोकसभा चुनाव की ग्राउंड कवरेज के अलावा, ‘दी लल्लनटॉप’फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप कर रहा है. इस कड़ी में हमारी टीम सुल्तान ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में वर्कशॉ की. यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर विनय ने लोगों से जाना कि उन्हें किन ख़बरों के फेक होने का शक है. वर्कशॉप अटेंड कर रहीं लक्ष्मी चौरसिया को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहती हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि चंडीगढ़ घूमने गए लोगों ने आम खाने के बाद कोल्डड्रिंक पी और उनकी मौत हो गई. बिल्कुल यही मैसेज राजस्थान में भी देखने को मिला. यहां के नागौर में टीम हीरा ने वर्कशॉप की थी.
मनीशा ने नागौर में वर्कशॉप अटेंड की थी और लक्ष्मी चौरसिया छिंदवाड़ा में हमसे जुड़ी थीं.
मनीशा ने नागौर में वर्कशॉप अटेंड की थी और लक्ष्मी चौरसिया छिंदवाड़ा में हमसे जुड़ी थीं.

वर्कशॉप अटेंड कर रहीं मनीशा को भी इसी ख़बर पर शक है. हम इस ख़बर पर पहले भी जानकारी शेयर कर चुके हैं. लेकिन मैसेज अब भी फैल रहा है, इसलिए हम दोबारा जानकारी शेयर कर रहे हैं. पहले दावा जान लेते हैं. दावा हम दावे में बिना कोई बदलाव किए आपको बता रहे हैं. भाषा की अशुद्धि भी ठीक नहीं कर रहे.
अभी हाल में कुछ यात्री चंडीगढ़ घूमने गए थे। चंडीगढ़ में उन्होंने आम खाने के तुरंत बाद कोल्डड्रिंक पि लिया जिसके कारण वे तुरंत बेहोश हो गए. इन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया डॉक्टरों ने बताया कि आम खाने के बाद कोई भी कोल्ड ड्रिंक्स या सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं लेनी चाहिए आम का सिट्रिक एसिड और कार्बनिक एसिड मिलकर जहर बनाता है जो सवास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसे अपने प्रिय जानो में भेजिए जिससे उनका स्वस्थ ठीक रहे।
फेसबुक पर किए जा रहे दावा.
फेसबुक पर किए जा रहे दावा.

ये ख़बर 2018 में भी वायरल हुई थी. तब दावे के भाषा कुछ और थी. पहले यहां चंडीगढ़ शहर की जगह चीन की यात्रा लिखा जा रहा था. बाकी दावा कमोबेश ऐसा ही था.
दो लाइन में मतलब है कि आम खाने के तुरंत बाद अगर कोक (या कोई भी कार्बोनेटेड पेय) पीया, तो पेट में जहर बन जाएगा. इससे इंसान की मौत भी हो सकती है पड़ताल हमने इस दावे की पड़ताल पहले भी की है. तब हमने 'नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन' के प्रमुख डॉ. बी शशिकरण से बात की. उनसे पूछा कि जो चेतावनी चल रही है, उसकी बातें सही हैं या गलत. डॉक्टर शशिकरण बोले कि इस दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. आम खाने के बाद कार्बोनेट पेय पीने से शरीर में जहर बनता हो, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा-
मैं तैयार हूं आजमाने के लिए. कहिए, कहां और कब खाकर (और पी कर) दिखाना है
डॉक्टर रेखा शर्मा मेदांता में न्यूट्रिशनिस्ट हैं. हमने उनसे भी बात की. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा साइंटिफिक डेटा मौजूद नहीं है, जो इन दावों को सही साबित करे.
लोग लिख रहे हैं कि आम और कोक के कॉम्बिनेशन से शरीर में एक तेज जहर बनता है (फोटो: रॉयटर्स)
लोग लिख रहे हैं कि आम और कोक के कॉम्बिनेशन से शरीर में एक तेज जहर बनता है (फोटो: रॉयटर्स)

पुष्पवती सिंघानिया हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (PSRI) में न्यूट्रिशनिस्ट हैं नीलांजना सिंह. हमने उनसे भी बात की. उन्होंने कहा-
विज्ञान के पास ऐसा कोई सबूत नहीं, जो इस दावे को सच माने. कार्बोनेट ड्रिंक में चीनी होती है. पानी होता है और कार्बोनेटेड गैस होती है. इनमें ऐसा कोई केमिकल नहीं जो आम के साथ रिऐक्शन करके जहर बन जाए. अगर सच में ऐसा किसी इंसान के साथ हुआ है, तो हो सकता है कि उसको कार्डियक अरेस्ट हुआ हो. या फिर कोई और परेशानी रही हो उसको. आम खाकर कार्बोनेटेड ड्रिंक पीने से किसी तरह का कोई खतरा कतई नहीं होना चाहिए. वैसे भी, हमारे शरीर में लीवर और किडनी जैसे अंग हैं. कई बार हम ऐसी चीजें खाते हैं, जो एक-दूसरे के साथ नहीं जातीं. ऐसे टॉक्सिन का खयाल तो किडनी और लीवर ही रख लेते हैं.
हमने जिन न्यूट्रिशनिस्ट्स से बात की, उन सबका कहना है कि इस पोस्ट में लिखी गई बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
हमने जिन न्यूट्रिशनिस्ट्स से बात की, उन सबका कहना है कि इस पोस्ट में लिखी गई बातों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
नतीजा मैडिकल सांइंस के मुताबिक इस दावे का कोई आधार नहीं है. आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में ज़हर नहीं बनता. आम का सीज़न है, आप निश्चिंत होकर आम खा सकते हैं. हालांकि कॉर्बोनेटिड ड्रिंक्स पीने की सलाह ना मैडिकल सांइस देता है ना हम. घूमिए-फिरिए और आमों का मज़ा उठाइए. और ऐसी अफवाह हो तो हमें भेजिए. हम उसकी पड़ताल करेंगे.हमारा पता है-
PADTAALMAIL@GMAIL.COM



पड़ताल: सोशल मीडिया पर दावा, 777888999 नंबर से कॉल आने पर मोबाइल में ब्लास्ट हो रहा है?