The Lallantop

पड़ताल: क्या शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए?

सोशल मीडिया पर दावा,'भारत में हुई आपदा में एक पैसा नहीं देते शाहरुख'

post-main-image
शाहरुख खान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.
‘दी लल्लनटॉप’ की टीम लोकसभा चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट आप तक पहुंचा रही है. इसके अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप भी चल रही है. लोगों से जान रही है कि उन्हें कैसी फ़ेक न्यूज़ मिल रही हैं. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची राजधानी दिल्ली. यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर नीरज ने ऐसी ही वर्कशॉप की.
वर्कशॉप अटेंड करने वाले विनीत कुमार वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए. विनीत चाहते हैं कि ‘दी लल्लनटॉप’ इस ख़बर की पड़ताल करे.
विनीत चाहते हैं कि 'दी लल्लनटॉप' शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए वाले ख़बर की पड़ताल करे. (फोटो: दी लल्लनटॉप)
विनीत चाहते हैं कि 'दी लल्लनटॉप' शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए वाले ख़बर की पड़ताल करे. (फोटो: दी लल्लनटॉप)

दावा

शाहरुख खान ने पाकिस्तान को दिए 45 करोड़ रुपए

Add a heading

14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक के बाद कई फेसबुक और ट्विटर पोस्ट्स में लोगों ने यह लिखा कि शाहरुख खान ने 2017 में पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. बहावलपुर टैंकर ब्लास्ट में मरे 219 लोगों की मदद के लिए. ऐसी खबरें उस दुर्घटना के बाद 2017 में भी फैलाई गई थी और पुलवामा हमले के बाद वही जिन्न एक बार फिर बोटल से बाहर आ गया था और गाहे-बगाहे अब भी ऐसी ख़बरें फैलाई जाती हैं. पहले आप कुछ पोस्ट्स देख लीजिए जिसमें इस तरह की बातें कही जा रही हैं.
लोगों ने शाहरुख को खूब खरी-खोटी सुमाई.
लोगों ने शाहरुख को खूब खरी-खोटी सुमाई.

किस बात से लिंक किया जा रहा है?
25 जून, 2017 को तेल से भरा एक टैंकर कराची से लाहौर जा रहा था. नेशनल हाईवे 5 पर एक तीखे मोड़ पर तेजी से मुड़ने के कारण टैंकर पलट गया और सारा तेल बाहर सड़क पर बहने लगा. ये खबर पाते ही तेल लूटने के लिए आसपास के लोग टैंकर के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गए. इतने में एक आदमी सिगरेट पीता हुआ वहां आया और अपनी जलती सिगरेट वहीं फेंक दी. इससे टैंकर में आग लग गई और जोर का धमाका हुआ. आसपास मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गए. मरने वालों की कुल संख्या 219 थी और 34 लोगों के घायल होने की बात सामने आई.

पड़ताल

इसके बाद से इंडिया के सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चली कि शाहरुख ने मृतकों के परिवारों की मदद के लिए पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. वही स्क्रीनशॉट और वही पोस्ट्स 2019 में फिर से शेयर किए जाने लगे. पुलवामा हमले के बाद ये खबर फैलाने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया पर #StopFakeNewsAgainstSRK नाम का एक ट्रेंड चल पड़ा. इस ट्रेंड का मतलब था कि शाहरुख खान के लिए खिलाफ फर्जी खबरें फैलाना बंद करो. इसमें शाहरुख के सपोर्ट में कई बड़ी हस्तियां भी सामने आईं. एक्टर राहुल देव और डायरेक्टर हंसल मेहता भी शाहरुख के सपोर्ट में आए थे. उनके ट्वीट देख सकते हैं.
33

ifrej

इस खबर को लेकर 2017 में ही इंडिया टीवी ने तहकीकात की थी. इसमें उन्होंने शाहरुख की मीडिया और पीआर टीम से संपर्क किया था. शाहरुख की टीम ने उन्हें मेल कर के बताया था कि ये जो खबरें चल रही हैं, ये गलत और बेबुनियाद हैं. शाहरुख ने इस घटना के पीड़ितों की कोई मदद मुहैया नहीं कराई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख कई नाजुक मौकों पर जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े नज़र आए हैं. 2012 में उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 12 गांवों को गोद लिया था. 2015 में चेन्नई में आई बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए थे. और अपनी आईपीएल की कमाई से सुनामी रिलीफ फंड में भी ढाई करोड़ रुपए दिए थे.
2017 में ही इस तरह की किसी भी फर्जी खबर पर विराम लगाने वाले उस वीडियो का वो क्लिप आप नीचे देख सकते हैं-

नतीजा

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में ये वायरल मैसेज झूठ निकला. शाहरुख खान ने पाकिस्तान को 45 करोड़ रुपए नहीं डोनेट किए हैं. शाहरुख खान के नाम पर यह झूठी खबर फैलाई जा रही है.


अगर आपको चुनाव से जुड़ी या उसके अलावा भी किसी ख़बर पर शक हो तो हमें लिखें. हमारा पता है
PADTAALMAIL@GMAIL.COM



वीडियो- क्या सनी देओल अपने रोड शो के दौरान शिव जी की फोटो पर पैर रखकर बैठे थे?