The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़तालः क्या BJP विधायक अनिल उपाध्याय ने हिरण का शिकार किया?

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बंदूक से हिरण का शिकार किया.

post-main-image
वायरल दावा. बंदूक थामे दिख रहे शख़्स को BJP का MLA अनिल उपाध्याय बताया जा रहा है.

दावा

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें पीले रंग की कमीज़ पहना शख़्स हिरणों के झुंड की ओर बंदूक तानता है और झुंड के एक हिरण को घायल कर देता है. बाद में उसे मार देता है. दावा किया जा रहा है कि ये शख़्स BJP विधायक अनिल उपाध्याय (Anil Upadhyay) हैं. हिंदी और इंग्लिश, दोनों में ये दावा वायरल हो रहा है. हम दावे को ज्यों का त्यों लिख रहे हैं. बिना भाषाई बदलाव के.
शिकार और वो भी हिरण का What does *BJP MLA Anil Upadhyay* say about this act? Let the video go viral *सिर्फ गुस्सा जाहिर मत कीजिये, इस वीडियो को इतना फैला दो की जवाबदारों को जवाब देते नही बने* 👇👇👊👊
वायरल दावा.
वायरल दावा.
कई ग्रुप्स में ये दावा किया जा रहा है
. इसके अलावा अमन राजपूत
  जैसे यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. (आर्काइव लिंक
)

पड़ताल

हमने इस दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा झूठ निकला. वीडियो में दिख रहा शख़्स BJP का विधायक अनिल उपाध्याय नहीं है. वीडियो में लोग आपस में बांग्ला भाषा में बात करते सुनाई दे रहे हैं. इसलिए हमने यूट्यूब पर सर्च किया-
. पहला ही सर्च रिज़ल्ट यही वीडियो था. इसे पोस्ट किया था Daily Star नाम के यूट्यूब चैनल ने.
undefined

इस वीडियो की डिस्क्रिप्शन में लिखा हुआ है कि इस वीडियो को मोइनुद्दीन नाम के यूज़र की फेसबुक प्रोफाइल से लिया गया है. खोजने पर हमें मोइनुद्दीन की फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट दिखा. जहां उसने पूरी घटना पर खुद का बचाव किया है.
मोइनुद्दीन ने लिखा है कि वो बांग्लादेश मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं. उसने पोस्ट में लिखा है कि 4 जुलाई, 2015 को एक फार्म में हिरण मारा था. कभी ऐसा न दोहराने का वादा करते हुए मोइनुद्दीन ने इस वीडियो से दुखी हुए लोगों से माफी भी मांगी है. Daily Star अख़बार ने इस मामले में एक न्यूज़ रिपोर्ट भी छापी है. इस रिपोर्ट का टाइटल है- Who is the beast?

Daily Star का आर्टिकल.
Daily Star का आर्टिकल.


इससे पहले ये दावा बांग्ला भाषा में वायरल हुआ था. तब मोइनुद्दीन यानी हिरण पर गोली चलाने वाले शख़्स को पश्चिम बंगाल के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया गया था. तब बूम लाइव ने भी इस दावे की पड़ताल की थी.
আজকে একটা প: ব: ফরেস্ট অফিসার একটা হরিণ কে মেরে দিল। এই ভিডিও টা চারিদিকে ছড়িয়ে দিন যাতে জেল হয়
Posted by Arkita Rai Sengupta
on Friday, 25 October 2019
ऐसा पहली बार नहीं है जब अनिल उपाध्याय के नाम से कोई फेक न्यूज़ फैली हो. अनिल उपाध्याय के नाम से कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियों के बारे में अफवाह फैलती रही है. बूथ कैप्चरिंग और मारपीट से जुड़ी वायरल खबरों में ये नाम सामने आता रहा है. उन दावों की पड़ताल लल्लनटॉप पहले भी कर चुका है. इन लिंक्स पर क्लिक करके आप वो स्टोरी पढ़ सकते हैं.
 

नतीजा

हमारी पड़ताल में ये वायरल दावा झूठ निकला. वीडियो में हिरण को मारने वाला शख़्स अनिल उपाध्याय नहीं है. उसका नाम मोइनुद्दीन है. इस वीडियो का भारत से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आपको कहीं भी ये वीडियो दिखे तो उसपर यकीन न करें.
(अपडेट- एम्बेड लिंक डिलीट होने की वजह से यहां बतौर दावा फोटो अटैच की गई है. 19 नवंबर का आर्काइव लिंक भी है.)