सोशल मीडिया पर बस हादसे का एक वीडियो काफी वायरल है. वीडियो में एक बेकाबू बस कच्चे रास्ते पर चलती हुई नज़र आ रही है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की चीख-पुकारें सुनाई दे रही हैं. इसी बीच बस एक खाई में गिर जाती है.
क्या ड्राइवर की लापरवाही से मेघालय में हुआ बस हादसा?
दावा है कि मेघालय में एक बस खाई में जा गिरी. बस ड्राइवर को कोस रहे हैं लोग.

यूजर्स वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह घटना मेघालय की है. ट्विटर यूजर विष्णु मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मेघालय में ड्राइवर चाय पीने के लिए गया. बस का इंजन चालू था. वह हैंड ब्रेक लगाना भूल गया. फिर क्या, बस पास की खाई में घाटी में जा गिरी.”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को मेघालय का बताकर शेयर किया है.
पड़तालदी लल्लनटॉप की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. वीडियो इंडिनेशिया में हुए एक हादसे का है. हमने देखा कि वायरल ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स इसे इंडोनेशिया का बता रहे हैं.
हमने इससे हिंट लेते हुए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. इस दौरान हमें मलेशिया की एक न्यूज वेबसाइट ‘The Rakyat Post’ पर 9 मई, 2023 को छपी एक खबर मिली. इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब भी मौजूद है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हादसा बीती 7 मई को इंडोनेशिया के टेगल शहर में हुआ था.
ट्विटर पर इंडोनेशियाई भाषा में कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें CNN Indonesia Daily का एक ट्वीट मिला. इसके अनुसार, इंडोनेशिया में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
दुर्घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ड्राइवर ने बस पार्क करने के दौरान हेंड ब्रेक लगाई थी, जिसे वहां बैठे किसी बच्चे ने हटा दी. इस कारण बस बेकाबू हो गई और बाद में एक खाई में जा गिरी.
इंडोनेशिया की न्यूज वेबसाइट IDN Times पर 10 मई को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में बस ड्राइवर रोम्यानी और कंडक्टर आंद्री यूलियान्तो को आरोपी बनाया गया है.
नतीजाकुल मिलाकर, लल्लनटॉप की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. बस हादसे का यह वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है. इसे मेघालय का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया गया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: राहुल गांधी के वायरल वीडियो का सच क्या निकला?