ऑस्कर के लिए ‘छेल्लो शो’ को इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनाकर भेजा जाएगा. ये कोई न्यूज़ नहीं. न ही ये न्यूज़ है कि लोग ‘छेल्लो शो’ को भेजे जाने से पूरी तरह खुश नहीं है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR को लेकर स्ट्रॉन्ग बज़ बना हुआ था. खासतौर पर विदेशी ऑडियंस में. लेकिन FFI यानी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ‘छेल्लो शो’ को चुना. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया कमिटी की एक जूरी है. 17 लोगों की. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट लोग शामिल होते हैं. ये लोग फिल्में देखते हैं और चुनते हैं कि किसे बतौर इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनाकर भेजा जाएगा. जानिए पूरी खबर वीडियो में.
RRR की जगह Chhello Show को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए क्यों भेजा, जानिए वजह
"हर कोई ये कयास लगा रहा था कि RRR को इंडिया की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना जाएगा. वो एक अच्छी फिल्म है. इस बात से कोई मना नहीं कर रहा है."
Advertisement
Advertisement
Advertisement