The Lallantop
Logo

नायशा, AI से बनी पहली इंडियन फिल्म की लोग आलोचना क्यों कर रहे हैं?

ये फिल्म पूरी तरह Artificial Intelligence के इस्तेमाल से बनी है. एक तरफ लोग इसका स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पूछ रहे हैं कि इसकी ज़रूरत क्या थी.

कुछ सालों से सिनेमा में Artificial Intelligence के इस्तेमाल को लेकर बहस चल रही है. हॉलीवुड में राइटर्स और एक्टर्स ने इसे लेकर प्रोटेस्ट किए. वहां पूरा मूवमेंट चला. विरोध करने वालों का कहना था कि आप AI के ज़रिए मानवीय भाव नहीं निकलवा सकते हैं. हॉलीवुड में इस नई टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा गर्म है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का इस पर कोई एकजुट स्टैंड देखने को नहीं मिला. हाल ही में Naisha नाम की फिल्म का ट्रेलर आया है. ये इंडिया की पहली AI फिल्म है. साल 2024 में आई Irah में भी ऐसा हुआ था लेकिन वो पूरी तरह AI से नहीं बनी थी. जबकि ‘नाएशा’ को पूरी तरह AI से बनाया गया है. देखें वीडियो.