The Lallantop
Logo

टाइगर 3 का गाना बनाने वाली वैभवी मर्चेंट ने कहा, शाहरुख इमोशन हैं, सलमान खान वाइब हैं

'लेके प्रभु का नाम' और 'बेशरम रंग' को कोरियोग्राफ करने वाली वैभवी मर्चेंट ने कहा, शाहरुख मतलब इमोशन और सलमान मतलब वाइब.

Advertisement

Tiger 3 का पहला गाना Leke Prabhu Ka Naam रिलीज़ किया गया. लगातार इस गाने की तुलना Pathaan के गाने Jhoome Jo Pathaan से हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ये बहस भी छिड़ गई है कि Katrina Kaif और Deepika Padukone में बेहतर डांसर कौन है. ये तो जनता खुद डिसाइड करेगी, मगर Salman Khan और Shahrukh Khan की तुलना पर कोरियोग्राफर Vaibhavi Merchant ने बात की है. ‘टाइगर 3’ का 'लेके प्रभु का नाम' और ‘पठान’ का 'बेशरम रंग', इन दोनों ही गानों को वैभवी ने ही कोरियोग्राफ किया है. वैभवी का कहना है कि शाहरुख एक इमोशन हैं, वहीं सलमान एक वाइब हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement