The Lallantop
Logo

कांति शाह, बी ग्रेड फिल्मों का वो डायरेक्टर जिसने धोखे से धर्मेन्द्र से सेक्स सीन करवा लिया था

कांति शाह ने पढ़ाई से बचने के लिए फिल्मी जगत में रखा था कदम.

हिंदी बी ग्रैड फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले कांति शाह ने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्में बनाई, जिनमें धर्मेंद्र की लोहा और मिथुन चक्रवर्ती कि गुंडा शामिल हैं. बाद में ये दोनों फिल्में कल्ट फिल्मों कि लिस्ट में शामिल हो गई. कांति शाह की जिंदगी के बारे में और जानने के लिए देखिए ये वीडियो.