77वें कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भारत की अनुसूया ने इतिहास रच दिया है. अनुसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) को कान फिल्म फेस्टिवल में अं सर्तेन रगाद सेगमेंट (Un Certain Regard segment) में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्हें फिल्म The Shameless के लिए ये अवॉर्ड मिला है. इसमें अनुसूया ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. फिल्म को बल्गेरियाई फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव (Constantin Bojanov) ने बनाया है. फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर की है. जिसमें से एक के हाथों से पुलिसवाले की हत्या हो जाती है. देखें वीडियो.
अनुसूया गुप्ता, जिन्होंने कान में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया
77th Cannes Film Festival में Anasuya Sengupta ने इतिहास रच दिया है. उन्हें फिल्म The Shameless के लिए अं सर्तेन रगाद सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement