इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये 1992 का वीडियो है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स मीडिया के खिलाफ सड़कों पर उतर गए थे. ये सारा तमाशा इसलिए शुरू हुआ था क्योंकि Anupam Kher ने चर्चित गॉसिप मैगज़ीन Stardust के एक रिपोर्टर को थप्पड़ मार दिया था. क्योंकि वो रिपोर्टर उनके बारे में गलत रिपोर्ट छाप रहा था. ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें Salman Khan से लेकर Sanjay Dutt और Jackie Shroff गॉसिप मैगzeens को लताड़ते नज़र आ रहे हैं.
अनुपम खेर के थप्पड़ कांड के बाद सलमान खान-संजय दत्त समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने कहा- सही किया
इस घटना पर बात करते सलमान खान, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ का वीडियो वायरल हो रहा है. जानिए क्यों मारा था अनुपम खेर ने थप्पड़.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement