The Lallantop

शाहरुख-सलमान-आमिर की फिल्म कब आएगी, खुद सलमान ने बता दिया!

सलमान ने शाहरुख के उस बयान पर भी तंज कसा जहां वो कहते हैं कि तीनों खान को कोई अफोर्ड नहीं कर सकता.

Advertisement
post-main-image
तीनों खान समय-समय पर साथ काम करने की इच्छा जताते रहे हैं.

Shah Rukh Khan. Salman Khan और Aamir Khan. इन तीनों को साथ देखने की आशा में एक जेनरेशन के बाल पक गए (नोएडा का पानी भी इसके लिए ज़िम्मेदार है). तीनों एक्टर्स से समय-समय पर पूछा गया कि कब आओगे, एक फिल्म में साथ कब आओगे. हाल ही में तीनों एक्टर सऊदी अरब में हुए जॉय समिट में जमा हुए. वहां भी इस बारे में सवाल किया गया. मॉडरेटर ने पहले सलमान से पूछा कि आपके हिसाब से वो ड्रीम प्रोजेक्ट क्या होगा जो सऊदी अरब में भी बहुत हिट होगा. सलमान ने कहा कि यहां कोई भी हिन्दी, तमिल, टेकलुगू और मलयालम फिल्म बहुत चलेगी. आगे शाहरुख ने जवाब दिया,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आप मुझसे ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रही हैं. मुझे लगता है कि अगर हम तीनों किसी प्रोजेक्ट में हैं तो वो अपने आप में किसी सपने जैसा है. हम तीनों साथ आएं तो वो एक सुंदर सपने में तब्दील हो, किसी भयावह सपने में नहीं. हम तीनों जब भी साथ बैठते हैं तो इस बारे में चर्चा भी करते हैं. हमारी बस यही कोशिश है कि हम किसी को निराश न करें.

सलमान ने इस पर जोड़ा,

Advertisement

शाहरुख एक बात कहते हैं जो वो पहले भी कई बार कह चुके हैं. मैं चाहता हूं कि वो ये बात यहां कहें. वो कहते हैं कि कोई भी हम तीनों को एक साथ एक फिल्म में अफोर्ड नहीं कर सकता.

शाहरुख ने सलमान की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

मैं ये सऊदी में नहीं कहना चाहता क्योंकि यहां हर कोई खड़ा होकर कहेगा कि हबीबी, हबीबी, डन डन. हम मज़ाक करते हैं. क्योंकि अफोर्ड करना सिर्फ पैसे के बारे में ही नहीं है. ये हमारी टाइमिंग को लेकर भी है. हम मेहनती लोग हैं, टाइम पर आते हैं, लेकिन हमारे बारे में कुछ अजीब बातें भी हैं. तो क्या कोई उसे अफोर्ड कर पाएगा. हम जब साथ में काम करते हैं तो इतना हंसते हैं, मज़ाक करते हैं, मुझे यकीन है कि कोई भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या राइटर कहेगा कि क्या अब हम काम शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

सलमान ने उसके बाद कहा कि तीनों को साथ लाने के लिए सबसे ज़रूरी एलिमेंट स्क्रिप्ट है. उन्होंने कहा,

हम जब भी साथ काम करेंगे तो उस फिल्म के स्टार शाहरुख, सलमान या आमिर नहीं होंगे. उस फिल्म की स्टार सिर्फ स्क्रिप्ट होगी - स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट और सिर्फ स्क्रिप्ट.

ये पहला मौका नहीं है जब इन तीनों एक्टर्स ने इस विषय पर बात की हो. साल 2024 में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर खान ने कहा था,

छह महीने पहले मैं, शाहरुख और सलमान मिले थे. उस वक्त हमने इस बारे में बात की थी. बल्कि मैं ही वो शख्स था जिसने इस विषय पर बात करनी शुरू की. मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि ये बहुत दुख की बात होगी अगर हमने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की. मुझे लगता है शाहरुख और सलमान भी मेरी इस बात से सहमत थे. वो कह रहे थे कि हमें साथ में फिल्म ज़रूर करनी चाहिए. तो आशा है कि जल्द ही ये फिल्म होगी. मगर इस कॉम्बिनेशन को पर्दे पर लाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की ज़रूरत होगी. तो हमें उस सही स्क्रिप्ट की तलाश है मगर हम भी उस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं जिसमें हम तीनों ही साथ दिखाई दें.

वो कौन-सा प्रोजेक्ट होगा जो इन तीनों को साथ ला सकेगा, इसे लेकर कोई क्लैरिटी नहीं मिली है. बाकी तीनों खान ये ज़ाहिर कर चुके हैं कि वो साथ में काम करने के लिए इच्छुक हैं, बस उन्हें सही कहानी की तलाश है.      

वीडियो: शाहरुख ने आर्यन से जुड़ा किस्सा सुनाया, बताई नौकरी मांगने की कहानी

Advertisement