The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जब एक एक्सीडेंट के बाद डॉक्टरों ने कहा कि तीन साल से ज्यादा नहीं जिएंगी ये एक्ट्रेस

किस्सा ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल का.

Advertisement

मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है कहां गए ये लोग. जहां हम बात करते हैं उन फिल्मी लोगों की जो एक समय चर्चा का विषय थे. आज बात करेंगे ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल की. जिनके लिए राहुल रॉय ने आशिकी के हर मौसम के गाने गाए.

Advertisement
# अनु अग्रवाल की टीवी से हुई शुरुआत # जब लोगों ने कहा ‘आप आशिकी वाली अनु हैं ना?’ # क्यों वन हिट वंडर बनकर रह गईं अनु अग्रवाल? # एक एक्सीडेंट जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि तीन साल से ज्यादा नहीं जिएंगी # आजकल कहां हैं अनु अग्रवाल?      

Advertisement
Advertisement