रामायण का एक बड़ा बजट में "आदिपुरुष" रिलीज होने के चार महीने पहले से ही कई कारणों से विवादों में घिर गई है. ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म का 1.46 मिनट का टीजर रविवार को अयोध्या में लॉन्च किया गया और इसका झटका तत्काल था. दाढ़ी के साथ, बिना मूंछ के और चमड़े के कपड़े पहने पात्रों के चित्रण ने भी आलोचना को आकर्षित किया. देखिए वीडियो.
आदिपुरुष में प्रभास को लेदर के जूते पहनाए, जनता भरत का एंगल ले आई
ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म का 1.46 मिनट का टीजर रविवार को अयोध्या में लॉन्च किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement