एयरपोर्ट पर एक चेकपॉइंट होता है. यहां एक CISF ऑफिसर खड़ा होता है. वो आपके कागज़-पत्तर चेक करता है. फिर अंदर जाने की परमिशन मिलती है. सेलेब्रिटीज़ कई बार इन कामों के लिए किसी को भेज देते हैं. इस वीडियो में भी दिखता है कि कटरीना ने अपने डॉक्यूमेंट्स एक लड़के को पकड़ाए. वो पहले जाकर चेक करवा लेता है. उसके बाद कटरीना सीधे अंदर चली जाती हैं. जबकि विकी सकुचाए से वहीं खड़े रहते हैं. इतने में वो ऑफिसर कटरीना को आवाज़ देता है- 'मैडम चेकिंग के लिए रुकिए'. कटरीना लौटकर वापस आती हैं. और चेकिंग करवाने के बाद वापस जा पाती हैं. बताया जा रहा है कि कटरीना ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने फ्लाइट के लिए लेट हो रही थीं. देखिए वीडियो.
विकी कौशल चेकिंग के लिए रुके मगर कटरीना कैफ बिना सिक्योरिटी चेकिंग के ही अंदर चली गईं
इस वीडियो में भी दिखता है कि कटरीना ने अपने डॉक्यूमेंट्स एक लड़के को पकड़ाए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement