The Lallantop
Logo

अनुराग कश्यप, लिजो जोस पेलिसरी की भयंकर अजीब फ़िल्में, कुछ तो समझने के लिए कई बार देखनी पड़ेंगी

'नो स्मोकिंग' की स्टोरी एक स्मोकिंग एडिक्ट आदमी के इर्दगिर्द रिवॉल्व करती है.

Advertisement

'नो स्मोकिंग' की स्टोरी एक स्मोकिंग एडिक्ट आदमी के इर्दगिर्द रिवॉल्व करती है. उसे अपनी सिगरेट पीने की आदत छोड़नी है. इसके लिए वो एक रिहैब सेंटर जाता है. वहां वो बुरी तरह से फंस जाता है. उसे छोड़ने के लिए एक मोटी रकम के चेक पर साइन कराया जाता है. और परिवार की हत्या तक की धमकी दी जाती है. ये अनुराग कश्यप की एक बहुत वीयर्ड फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम, परेश रावल और आयशा टाकिया लीड रोल्स में हैं. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement