The Lallantop
Logo

गणपत टीजर में टाइगर श्रॉफ, कृति सैनॉन को देख कहानी के बारे में क्या पता चलता है

'गणपत' के टीज़र के साथ समस्या है कि ये उत्साह नहीं जगा पाता. टीज़र या ट्रेलर किसी दो मिनट की फिल्म जैसा कटना चाहिए.

Advertisement

Tiger Shroff की फिल्म Ganapath का टीज़र पहले 28 सितंबर को आने वाला था. फिर उस दिन Animal का टीज़र आ जाने से उसे खिसका दिया गया. 29 सितंबर की सुबह ‘गणपत’ का टीज़र रिलीज़ किया गया. ‘हीरोपंती’ के बाद टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी फिर साथ आई है. इसे ‘क्वीन’ फेम विकास बहल ने बनाया है. फिल्म की कहानी डिस्टोपियन भविष्य में सेट है. साल बताया गया है 2070 AD. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement