The Tashkent Files की वो बातें, जो आपको ट्रेलर में नहीं मिलेंगी
ये फिल्म हाल-फिलहाल में आई पॉलिटिकल फिल्मों से अलग और दिलचस्प लग रही है.
Advertisement
पिछले कुछ समय से पॉलिटिकल फिल्में ट्रेंड में आ गई हैं. खंगालने पर कई ऐसी फिल्में मिल जाएंगी, जो इस बात की पुष्टि करेंगी. इनमें से अधिकतर बायोपिक रहीं हैं. माने की ज़िंदगी पर आधारित. अब ऐक ऐसी फिल्म आ रही है, जो नेचर में तो पॉलिटिकल है लेकिन बायोपिक नहीं है. एक खास मुद्दे के बारे में है. फिल्म का नाम है ‘दी ताशकंद फाइल्स’. फिल्म का पहला पोस्टर 19 मार्च को लॉन्च किया गया था और अब उसी फिल्म का ट्रेलर आ गया है. जानिए फिल्म के बारे में वो चीजें जो ट्रेलर में नहीं दिखी.
Advertisement
Advertisement