The Lallantop
Logo

रणवीर सिंह की 'Don 3' ने बजट में पहली दोनों फिल्मों को दी मात...Don 3 इस फ्रैंचाइज़ की सबसे महंगी फिल्म

‘ Don 3’ के लिए जो बजट तय किया गया है, उसमें शाहरुख खान की Don और Don 2 दोनों समा जाएंगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मगर ये फाइनल बजट नहीं है.

Advertisement

फरहान अख्तर इन दिनों Don 3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रणवीर सिंहस्टारर इस फिल्म को वो ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं.इसलिए इसे तगड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म के तौर पर बनाया जाएगा. ‘डॉन 3’ के लिए जो बजट तय किया गया है, उसमें शाहरुख खान की Don और Don 2 दोनों समा जाएंगी. फिर भी एक फिल्म बनाने का पैसा बच जाएगा.इस फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मगर ये फाइनल बजट नहीं है. क्योंकि इसमें फिल्म का प्रमोशनल यानी प्रिंट एंड एडवर्टाइज़िंग (P&A) कॉस्ट शामिल नहीं हैं. इस फिल्म के बारे में जानने के लिए देखें वीडियो.
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement