The Lallantop
Logo

दी सिनेमा शो: गैल गडोट ने शाहीन बाग़ वाली दादी की फोटो इंस्टाग्राम पर क्यों लगायी?

देखिए आज का सिनेमा शो.

Advertisement
‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. पहली खबर हॉलीवुड स्टार गैल गडोट की है. 2. राजामौली 26 जनवरी को RRR का टीज़र जारी करने का प्लान बना रहे हैं. 3. 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की अगली फिल्म एक क्राइम ड्रामा है. 4. तृप्ति डिमरी की एंट्री करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन्स में हो गई है. 5. मशहूर संगीतकार एन दत्ता पर बायोपिक बनने जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement