कोरोना – शायद इस साल का सबसे ज्यादा बोला और सुना गया शब्द. ऐसी महामारी लाया कि दुनिया को स्टैंड स्टिल पर लाकर खड़ा कर दिया. हमारे प्लान्स को ठेंगा दिखा दिया. ऐसा ही एक बड़ा प्लान भी इसकी चपेट में आया. दरअसल, एक फिल्म आने वाली थी. माहौल ऐसा बनाती कि मानो कोई त्योहार ही हो. फिल्म थी तमिल सिनेमा की ‘मास्टर’.‘मास्टर’ एक मायने में पहली पहल भी थी. तमिल सिनेमा के दो सुपरस्टार्स को पहली बार साथ लाने की. थलपति विजय और विजय सेतुपति को. दो ऐसे नाम, जो साउथ इंडस्ट्री से निकले पर सिर्फ वहीं तक सीमित ना रहे. असाधारण हालात ना होते, तो ‘मास्टर’ अब तक रिलीज हो चुकी होती. देखिए वीडियो.
साउथ की फिल्म ‘मास्टर’ फिर से चर्चा में क्यों है?
पहली बार थलपति विजय और विजय सेतुपति जैसे दो बड़े स्टार साथ काम कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement