Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 7.02 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ खुली थी. ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म चार से पांच करोड़ के कलेक्शन के साथ खुलेगी. उस लिहाज़ से फिल्म ने सही कमाई ही की. फिल्म की कमाई दूसरे दिन भी थमी नहीं. बल्कि उसमें करीब 40% का उछाल देखने को मिला. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक TBMAUJ ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ की कमाई की. वहीं मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 14.04 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया. दुनियाभर में दूसरे दिन फिल्म ने 20.02 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की. बता दें कि टैक्स कटने से पहले वाले आंकड़े को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है. देखें वीडियो.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई ने चौंका दिया!
Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म ने अनुमानित नंबर से ज़्यादा की ओपनिंग ली थी. मिक्स्ड रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म की कमाई में बड़ा जम्प आया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement